टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने अपनी एक्टिंग से एंटरटेनमेंट की दुनिया में जबरदस्त पहचान बनाई थी। लेकिन 38 वर्ष की उम्र में प्रिया मराठे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। प्रिया मराठे बीते ढाई साल से कैंसर से जूझ रही थीं। रविवार की सुबह उन्होंने मीरा रोड स्थित घर पर आखिरी सांस ली। प्रिया मराठे के निधन से फैंस भी हैरान हैं। स्वाति आनंद से लेकर ऊषा नाडकरणी ने प्रिया मराठे के निधन पर शोक जाहिर किया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने 'पवित्र रिश्ता' के अलावा 'कसम से' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' में अहम भूमिका अदा की थी।