Saiyan Seva Kare Song: कुछ दिनों पहले पवन सिंह और अंजलि राघव अपने नए भोजपुरी गाने 'सईयां सेवा करे' का प्रमोशन करते नजर आए थे। इस दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर को टच किया था। हालांकि उस दौरान यह एक मजाक ही थे लेकिन बाद में यह मामला विवाद में बदल गया। अंजलि राघव को पवन सिंह का ऐसे टच करना पसंद नहीं आया था। इसके बाद पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफी भी मांगी। अब पवन सिंह और अंजलि राघव का गाना बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री बेहद प्यारी लग रही है। इस गाने के बोल प्रियांशु सिंह ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है। यहां देखिए गाने का वीडियो...