TMKOC के भिड़े मास्टर ने पारंपरिक स्टाइल से मनाया गणेश चतुर्थी, बेटा भी चुनेगा मां-बाप का प्रोफेशन
TMKOC के चहेते भिड़े मास्टर, उर्फ मंदार चंदवादकर, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना रखा है। आज गणपति महोत्सव के खास मौके पर हर कोई बप्पा के रंग में डूबा हुआ है। वहीं मंदार चंदवादकर भी 2025 के गणेश चतुर्थी को पारंपरिक और भावपूर्ण तरीके से मनाते नजर आए । इस खास मौके पर टेली टॉक के संग एक्टर ने इंटरव्यू दिया है, जिसमें वो और उनका परिवार पारंपरिक पौषाक पहनें नजर आए। बताते चलें कि मंदार ने 2009 से बप्पा के आगमन की शुरुआत की थी। इंटरव्यू में आगे एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी कुछ बताया है। इसी दौरान भिड़े के साथ-साथ उनकी वाइफ और उनके बेटे ने भी अपनी-अपनी बातें साझा की।
अगली खबर

03:25

03:19

03:14

03:29
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited