Baaghi 4 Song: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू की अपकमिंग फिल्म बागी 4 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस मूवी को देखने के लिए लोग बेताब हैं। इस बीच फिल्म का गाना 'ये मेरा हुस्न' रिलीज हो गया है। इस गाने में हरनाज कौर संधू ने बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगाया है कि लोगों के पसीने छूट गए हैं। गाने में हरनाज के डांस स्टेप्स देख लोग मदहोश हो गए हैं। कई लोगों का ये मानना है कि हरनाज कौर संधू , डांसिंग के मामले में दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को टक्कर दे रही हैं। खैर आपको बागी 4 का ये सॉन्ग कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।