गर्मी से राहत पाने के लिए आप घर पर इन 2 आसान होममेड आइसक्रीम रेसिपीज़ को ट्राय कर सकते हैं। ये दो आइसक्रीम है टेंडर कोकोनट आइसक्रीम और चॉकलेट आइसक्रीम! इसे बनाना बेहद आसान है। ये मलाईदार और स्वादिष्ट फ़्रोजन ट्रीट गर्मी से राहत दिलाने में बिल्कुल परफेक्ट हैं। यहां से नोट कर लें आसान सी रेसिपी।