अगर आप कोरियन फूड खाना पसंद करते हैं और दिल्ली-एनसीआर में इस फूड को ट्राय करना चाहते हैं तो नोएडा स्थित शिमटर रेस्तरां जा सकते हैं। यहां कमाल के कोरियन फूड्स सर्व किए जाते हैं। यहां आप टेओकबोक्की ट्राय कर सकते हैं जिसे मीठी और मसालेदार चटनी के साथ मसालेदार कोरियाई चावल से तैयार किया जाता है जो एक केक होता है। इसके अलावा यहां आप और भी कोरियन डिशेज ट्राय कर सकते हैं। देखें पूरी वीडियो।