Sawal Public Ka : दिल्ली में 14 मार्च की रात जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी बंगले पर कुछ ऐसा हुआ जिसने न्यायपालिका को 'कटघरे' में लाकर खड़ा कर दिया. मामला था उनके आउटहाउस में कथित नोटों की गड्डियों में भीषण आग लगने का . इस अग्निकांड के बाद उठे सीधे सवालों के बीच जस्टिस पर कार्यवाही के रूप में उनका Allahabad हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया | इस मामले में जांच में जुटी सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायधीशों की टीम ने 64 पन्नों की रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप दी है. देखिए पूरी बहस