Mouseware एक ऐसी innovation है, जो Upper-limb disabilities वाले दिव्यांगजनों की जिंदगी में अहम बदलाव ला रही है। यह सिर पर पहनने वाला device है, जिसकी मदद से computer और smartphone को बिना हाथ लगाए सिर्फ सिर हिलाकर चलाया जा सकता है। इस तरह Upper-limb disabilities वाले दिव्यांगजन भी आसानी से digital devices इस्तेमाल कर सकते हैं और टेक्नोलॉजी से जुड़कर उसका फायदा ले सकते हैं।