Dr. Alim Chandani, EnAble India में Mission Leader हैं और एक Art Curator के रूप में भी काम करते हैं। वे अपने काम के जरिए कला और रचनात्मक क्षेत्रों में समावेशी माहौल को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही, वे भारतीय सांकेतिक भाषा (Indian Sign Language) को प्रोत्साहित करने और श्रवणबाधित समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि उन्हें समाज में बराबरी के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिले।