Mallikarjuna Iytha, Inclusive Divyangjan Entrepreneur Association (IDEA) के संस्थापक और CEO हैं। यह एक सामाजिक संगठन है, जो दिव्यांगजनों को रोजगार और आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करता है। अपने प्रयासों से उन्होंने कई दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया है, ताकि वे भारत की तेज रफ्तार प्रगति में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। उद्यमिता को प्रोत्साहन देकर और सहयोग का माहौल बनाकर उन्होंने आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में नई राह खोली है, जिससे अनगिनत जिंदगियों में सकारात्मक बदलाव आया है।