Samarth by Hyundai: टेक्नोलॉजी से आसान होती जिंदगी

मिलिए Arun Mehta से, जिन्होंने भारत में दिव्यांगजनों के लिए assistive technology के सफर को न सिर्फ करीब से देखा, बल्कि उसमें अहम भूमिका भी निभाई है। खास बात यह है कि उन्होंने प्रसिद्ध theoretical physicist Professor Stephen Hawking के लिए एक back-up communication system भी तैयार किया था, जो उनके मुख्य डिवाइस के काम न करने पर इस्तेमाल हो सकता था।