Samarth by Hyundai: टेक्नोलॉजी के साथ, हर आवाज को मिलेगी पहचान

Samarth by Hyundai अपनी ‘Progress for Humanity’ सोच के साथ भारत में दृष्टिबाधित क्रिकेटर्स को Samarth Championship for Blind Cricket के जरिए आगे बढ़ने का मंच दे रहा है। इस पहल का मकसद है कि खेल ऐसा माध्यम बने जिसमें हर कोई बिना किसी रुकावट के जुड़ सके और अपनी प्रतिभा दिखा सके। जब दिव्यांगजन पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरते हैं, तो खेल हौसले, आत्मबल और असली प्रतिभा की पहचान बन जाता है। यही एक barrier-free और inclusive दुनिया की असली शुरुआत है।