Hyundai Motor India Foundation ने इस मई बेंगलुरु में ‘Samarth Championship for Blind Cricket’ का दूसरा सीजन कराया। यह टूर्नामेंट ‘Samarthanam Trust’ और ‘Cricket Association for Blind in India’ के सहयोग से हुआ। भारत और दक्षिण अफ्रीका की दृष्टिबाधित टीमों के बीच कई शानदार मैच हुए और आखिर में भारत ने फिर जीत का परचम लहराया। यह कहानी है महाराजा की, जिन्होंने दिखा दिया कि जज्बा हो तो हर मंजिल मुमकिन है।