शहर

वोटर अधिकार यात्रा , राहुल मिले मखाना किसानों से, ख़ुद मखाना प्रोसेसिंग करते दिखे राहुल

राहुल की मखाना पॉलिटिक्स ।किसानों से मखाना उपजाने और बनाने के गुड़ सीखते दिखे राहुल।

FollowGoogleNewsIcon

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने मखाना किसानों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान राहुल ने ख़ुद मखाना फोड़ा और मखाना तैयार करने की पूरी विधि समझे।

दरअसल आज वोटर अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, वी.आई.पी सुप्रीमो मुकेश साहनी और भाकपा माले के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य कटिहार के कुर्सेला से लेकर कदवा तक यात्रा पर थे , इस दौरान उन्होंने कदवा में एक जनसभा को भी संबोधित किया,

इस दौरान मखाना हब के तौर पर जाने जाने वाले कटिहार के सिमरिया में राहुल गांधी अपने यात्रा के दौरान पहले तो मखाना खेत पर उतरकर मखाना किसानों से मिले और मखाना की खेती के गुर के बारे में समझते दिखे, इतना ही नहीं आगे राहुल गांधी मखाना प्रोसेसिंग को भी समझने के लिए मखाना फोड़ने वालों के बीच पहुंचकर न सिर्फ मखाना फोड़ने की बारकियों को समझे बल्कि खुद से मखाना फोड़कर तैयार करते दिखे।

End Of Feed