'यह कटौती विश्वविद्यालय प्रशासन के...', अमेरिका में ट्रंप सरकार के आदेश को कोर्ट ने पलटा

हार्वर्ड के अनुदान में कटौती के ट्रंप प्रशासन के आदेश को न्यायाधीश ने पलटा (फाइल फोटो : PTI)
Donald Trump Administration: अमेरिका में एक संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप प्रशासन को निर्देश दिया कि वह हार्वर्ड विश्वविद्यालय में शोध के लिए दिए जाने वाले अनुदान में 2.6 अरब डॉलर से ज्यादा की कटौती के अपने फैसले को वापस ले। जिला न्यायाधीश एलिसन बरोज ने बुधवार को फैसला सुनाया कि यह कटौती विश्वविद्यालय के प्रशासन और नीतियों में परिवर्तन की ट्रंप प्रशासन की मांग को हार्वर्ड की ओर से अस्वीकार किए जाने पर अवैध प्रतिशोध के तौर पर लागू की गई।
सरकार ने हार्वड के अनुदान में कटौती का कारण यहूदी-विरोधी भावना से निपटने में देरी को बताया था लेकिन न्यायाधीश ने कहा कि विश्वविद्यालय के शोध का यहूदियों के विरुद्ध भेदभाव से कोई संबंध नहीं है। बरोज ने फैसले में लिखा कि प्रशासनिक रिकॉर्ड की समीक्षा करके यह निष्कर्ष निकालना मुश्किल है कि (सरकार ने) देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों को निशाना बनाने के लिए यहूदी-विरोधी भावना के इस्तेमाल के अलावा अन्य कोई कारण है।
यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस पीएम मोदी को रूस और चीन के करीब ला रहा है, ट्रंप के पूर्व सलाहकार जॉन बोल्टन की खरी-खरी
विश्वविद्यालय के विरुद्ध प्रतिशोधात्मक अभियान चलाने का आरोप
उन्होंने लिखा कि देश को यहूदी-विरोध से लड़ना होगा, लेकिन साथ ही उसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की भी रक्षा करनी होगी।
मुकदमा दायर कर ट्रंप प्रशासन पर विश्वविद्यालय के विरुद्ध प्रतिशोधात्मक अभियान चलाने का आरोप लगाया गया था। हार्वर्ड ने कहा था कि प्रशासन ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि विश्वविद्यालय ने संघीय यहूदी-विरोधी कार्यबल के 11 अप्रैल के पत्र में अनेक मांगों को अस्वीकार कर दिया था।
इस साल की गई थी कटौती
पत्र में विश्वविद्यालय के अंदर विरोध प्रदर्शनों और शिक्षा व दाखिले से संबंधित व्यापक बदलावों की मांग की गई थी। इस पत्र का उद्देश्य सरकार के इन आरोपों से निपटना था कि विश्वविद्यालय उदारवाद का केंद्र बन गया है और परिसर में यहूदी-विरोधी उत्पीड़न को बर्दाश्त किया जा रहा है। ट्रंप प्रशासन की मांगों को अस्वीकार करने के बाद इस साल 14 अप्रैल को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के संघीय अनुदान में कटौती कर दी गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

'अंतरराष्ट्रीय हालात चाहे कैसी भी हों लेकिन...', चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन से कहा

'जल्द ही पुतिन से बात करूंगा', यूक्रेन और रूस तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का आया बयान

टैरिफ ने द्विदलीय अमेरिकी कोशिशों को कमजोर कर दिया, चीन के करीब आया भारत, पूर्व NSA ने ट्रंप को सुनाई खरी-खरी

बोलीविया पहुंचते ही पूर्व गृह मंत्री मुरिलो गिरफ्तार, अमेरिका ने अपने देश से था निकाला; लगें हैं कई गंभीर आरोप

कांगो में इबोला का नया प्रकोप, 15 लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited