ट्रंप टैरिफ के बीच अलास्का में भारत-अमेरिका सेना का युद्धाभ्यास, यहां होगी हर मुश्किल ट्रेनिंग

अलास्का में भारत-अमेरिका युद्ध अभ्यास (ANI)
India-US Military Exercise In Alaska: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार और टैरिफ नीतियों को लेकर नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत और अमेरिका की सैन्य टुकड़ियां अलास्का में युद्धाभ्यास में जुटी हुई हैं। 1 सितंबर से शुरू हुए द्विपक्षीय युद्ध अभ्यास के तहत तोपखाने, विमानन और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों के एकीकृत उपयोग सहित कई सामरिक अभ्यास होंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 14 दिवसीय 'भारत-अमेरिका युद्ध अभ्यास 2025' भारत को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार और टैरिफ नीतियों पर विवादों के बीच हो रहा है।
1 से 14 सितंबर तक युद्ध अभ्यास
इसमें हेलीबोर्न ऑपरेशन भी शामिल होंगे और यह 1 से 14 सितंबर तक चलेगा। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मद्रास रेजिमेंट की एक बटालियन के कर्मियों वाली भारतीय टुकड़ी, अमेरिका की 11वीं एयरबोर्न डिवीजन की आर्कटिक वोल्व्स ब्रिगेड कॉम्बैट टीम की पहली बटालियन, 5वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट 'बॉबकैट्स' के सैनिकों के साथ प्रशिक्षण ले रही है। इसमें कहा गया है, दो सप्ताह तक सैनिक कई तरह के सामरिक अभ्यासों का अभ्यास करेंगे, जिनमें हेलीबोर्न ऑपरेशन, निगरानी संसाधनों और मानव रहित हवाई प्रणालियों का उपयोग, रॉक क्राफ्ट, पर्वतीय युद्ध, हताहतों को निकालना, युद्ध चिकित्सा सहायता और तोपखाने, विमानन और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों का एकीकृत उपयोग शामिल है।
भारतीय सेना का एक दल संयुक्त सैन्य अभ्यास 'युद्ध अभ्यास' के 21वें संस्करण में भाग लेने के लिए अमेरिका के अलास्का स्थित फोर्ट वेनराइट में हैं। दोनों सेनाओं के विशेषज्ञ यूएएस (मानवरहित हवाई प्रणाली) और काउंटर-यूएएस ऑपरेशन, सूचना युद्ध, संचार और रसद जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर कार्य समूह का संचालन करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि यह अभ्यास संयुक्त रूप से नियोजित और सामरिक युद्धाभ्यासों के साथ संपन्न होगा। इसमें लाइव-फायर अभ्यास से लेकर उच्च-ऊंचाई वाले युद्ध परिदृश्यों तक, संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों की क्षमताओं में सुधार और बहु-क्षेत्रीय चुनौतियों के लिए तैयारियों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

'अंतरराष्ट्रीय हालात चाहे कैसी भी हों लेकिन...', चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन से कहा

'जल्द ही पुतिन से बात करूंगा', यूक्रेन और रूस तनातनी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का आया बयान

टैरिफ ने द्विदलीय अमेरिकी कोशिशों को कमजोर कर दिया, चीन के करीब आया भारत, पूर्व NSA ने ट्रंप को सुनाई खरी-खरी

बोलीविया पहुंचते ही पूर्व गृह मंत्री मुरिलो गिरफ्तार, अमेरिका ने अपने देश से था निकाला; लगें हैं कई गंभीर आरोप

कांगो में इबोला का नया प्रकोप, 15 लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited