दुनिया

पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान IED ब्लास्ट, एक व्यक्ति की मौत; कई अन्य घायल

Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शनिवार को एक स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान धमाका हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट बाजौर जिले की खर तहसील स्थित कौसर क्रिकेट ग्राउंड में हुआ।

FollowGoogleNewsIcon

Pakistan Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शनिवार को एक स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान धमाका हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षा में तैनात पाकिस्तान पुलिस (फाइल फोटो)

पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट बाजौर जिले की खर तहसील स्थित कौसर क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। बाजौर जिले के पुलिस अधिकारी वक़ास रफ़ीक़ ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए जिसमें बच्चे भी शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed