दुनिया

SCO के मंच से पीएम मोदी ने 'अलकायदा' को लेकर कही यह अहम बात, पहलगाम हमले का जिक्र कर PAK को घेरा

शंघाई सहयोग परिषद (SCO Summit) की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व करके अलकायदा (Al Qaeda) और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से लड़ने की पहल की।

FollowGoogleNewsIcon

चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद की बैठक (SCO Summit) में आज सम्मेलन को पीएम मोदी (PM Modi) ने संबोधित किया और खास तौर पर आतंकवाद का मुद्दा सामने रखते हुए इसके खिलाफ मिलकर लड़ने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व करके अलकायदा (Al Qaeda) और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से लड़ने की पहल की।

SCO Summit में पीएम मोदी का संबोधन (फोटो: X)

पीएम मोदी ने कहा कि 'भारत ने संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व करके अल-क़ायदा और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से लड़ने की पहल की... हमने आतंकवाद के वित्तपोषण के ख़िलाफ़ आवाज उठाई। इसमें आपके सहयोग के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं।'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कहा कि आतंक शांति के लिए बड़ा खतरा है। हमें साइबर आतंक से निपटना होगा, आंतकवाद पर जीरो टालरेंस नीति जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान के पीएम शहबाज शरीफ को बिना उनका नाम लिये आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा। पीएम मोदी ने कहा, 'भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। हाल ही में, हमने पहलगाम में आतंकवाद का सबसे बुरा रूप देखा'

End Of Feed