आतंकवाद शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा, होना होगा एकजुट, SCO सम्मेलन में पीएम मोदी का साफ संदेश; पहलगाम हमले का भी किया जिक्र

SCO सम्मेलन में पीएम मोदी
SCO Summit in China: 10 सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन सोमवार को चीन के तियानजिन में शुरू हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने संगठन के अन्य नेताओं के साथ मिलकर इस समूह की भावी दिशा तय करने के लिए एक दिवसीय शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श शुरू किया। आज सम्मेलन को पीएम मोदी ने संबोधित किया और खास तौर पर आतंकवाद का मुद्दा सामने रखते हुए इसके खिलाफ मिलकर लड़ने का संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आतंक शांति के लिए बड़ा खतरा है। हमें साइबर आतंक से निपटना होगा, आंतकवाद पर जीरो टालरेंस नीति जरूरी है।
कोई भी आतंकवाद से सुरक्षित नहीं
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, कोई भी देश, कोई भी नागरिक, कोई भी आतंकवाद से सुरक्षित नहीं है। इसलिए भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ है। आतंकवाद से लड़ने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा। हमने हाल ही में देखा कि कैसे पहलगाम हमला हुआ। कठिन समय में हमारे साथ खड़े रहने वाले राष्ट्रों का धन्यवाद। क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद का समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है? हम सभी को एक स्वर में कहना होगा- आतंकवाद का कोई भी समर्थन या प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आतंकवाद पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती
चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (SCO) के सदस्यों के सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश के विकास का आधार हैं। लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद इस राह में बड़ी चुनौतियां हैं। आतंकवाद सिर्फ एक देश की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती है। कोई भी देश, कोई भी समाज, कोई भी नागरिक इससे खुद को सुरक्षित नहीं मान सकता। इसलिए, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकता पर जोर दिया है...भारत ने संयुक्त सूचना अभियान का नेतृत्व करके अल-कायदा और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से लड़ने की पहल की। हमने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ आवाज उठाई। इसमें आपके सहयोग के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा, हमें स्पष्ट रूप से और सर्वसम्मति से कहना होगा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं है। यह हमला (पहलगाम) मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति के लिए एक खुली चुनौती थी। ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद का खुला समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है। हमें हर रूप और रंग के आतंकवाद का सर्वसम्मति से विरोध करना होगा। मानवता के प्रति यह हमारा कर्तव्य है।
सिक्योरिटी , कनेक्टिविटी और अपॉर्चुनिटी का मंत्र
अपने भाषण में पीएम मोदी ने SCO का अर्थ भी समझाया, उन्होंने कहा, S: सिक्योरिटी, C:कनेक्टिविटी और O: अपॉर्चुनिटी। पीएम ने कहा कि भारत ने एक सक्रिय सदस्य के रूप में एक सकारात्मक भूमिका निभाई है, भारत की सोच और नीति तीन मुख्य बिंदु पे आधारित है। सिक्योरिटी , कनेक्टिविटी और अपॉर्चुनिटी। पीएम मोदी ने कहा कि वर्चस्ववादी सोच किसी के हित में नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

10 बड़ी बातें: नेपाल में जमकर हुई हिंसा, आगजनी और लूटपाट, हर मंत्री हुआ Gen-Z के गुस्से का शिकार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

पीएम के साथ खड़ीं इस देश की नई स्वास्थ्य मंत्री का हुआ BP डाउन, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धड़ाम से गिरीं, वीडियो वायरल

नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक, Gen Z के विरोध प्रदर्शनों के बीच फैली अराजकता, सेना रोक रही लूटपाट

'इन हमलों से मैं रोमांचित नहीं हूं', दोहा में हमास के ठिकाने पर इजरायल के हमलों पर बोले ट्रंप

नेपाल में तख्तापलट: नवलपरासी में रात भर जमकर उपद्रव, मंत्री का घर फूंका, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited