दुनिया

पीएम के साथ खड़ीं इस देश की नई स्वास्थ्य मंत्री का हुआ BP डाउन, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धड़ाम से गिरीं, वीडियो वायरल

स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री एलिसाबेथ लैन एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहोश होकर गिर गईं। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाला। वे इस दौरान प्रधानमंत्री क्रिस्टर्सन के साथ खड़ीं थीं.
Sweden

स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री बनीं एलिसाबेथ लैन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक हुईं बेहोश

Sweden Health Minister Elisabet Lann: स्वीडन में एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस को तब अचानक रोक दिया गया जब देश की नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री बेहोश हो गईं। बीते दिन मंगलवार को एलिसाबेथ लैन (Elisabet Lann) देश के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन (Ulf Kristersson) और अन्य अधिकारियों के साथ खड़ी थीं, तभी अचानक वह गिर गईं और उनका मुंह टेबल से टकरा गया। वीडियो फुटेज में स्टॉकहोम में मंच पर मौजूद क्रिस्टर्सन और अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

लैन के साथ ये हादसा नियुक्ति के कुछ ही घंटे बाद हुआ। TMZ की रिपोर्ट के अनुसार, यह सब पत्रकारों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से भरे कमरे में हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री क्रिस्टर्सन के साथ क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी की नेता एब्बा बुश भी शामिल थीं।

कौन हैं एलिसाबेथ लैन?

एको अंकरबर्ग जोहानसन ( Acko Ankarberg Johansson) के उत्तराधिकारी के रूप में एलिसाबेथ लैन ने नई जिम्मेदारी संभाली, जिन्होंने सोमवार को अज्ञात निजी कारणों से स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स की सदस्य लैन इससे पहले गोथेनबर्ग में नगरपालिका पार्षद रह चुकी हैं, जहां उन्हें सामाजिक कल्याण और स्वास्थ्य सेवा के मुद्दों पर उनके काम के लिए जाना जाता था।

आखिर क्या हुआ अचानक?

जब वह गिरीं तो उन्हें मंच से उतारा गया, लेकिन कुछ देर बाद वे कमरे में वापस आ गईं। उन्होंने कहा, 'यह बिल्कुल सामान्य मंगलवार नहीं था, और जब आपका ब्लड शुगर गिर जाता है तो ऐसा ही हो सकता है।' उन्होंने इस घटना का कारण लो BP को बताया। बाद में एक प्रवक्ता ने दोहराया कि लैन कार्यक्रम के बीच में ही बेहोश हो गई थीं और अब इतनी स्वस्थ हो गई हैं कि वे उपस्थित लोगों को संबोधित करने के लिए कुछ देर के लिए वापस आ सकीं।

स्थानीय रिपोर्टों में बताया गया कि उन्हें इस दौरान ज्यादा चोट नहीं आई। हालांकि, सरकार द्वारा उनकी चिकित्सा स्थिति पर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nitin Arora author

    नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited