दुनिया

पीएम के साथ खड़ीं इस देश की नई स्वास्थ्य मंत्री का हुआ BP डाउन, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धड़ाम से गिरीं, वीडियो वायरल

स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री एलिसाबेथ लैन एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहोश होकर गिर गईं। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाला। वे इस दौरान प्रधानमंत्री क्रिस्टर्सन के साथ खड़ीं थीं.

FollowGoogleNewsIcon

Sweden Health Minister Elisabet Lann: स्वीडन में एक लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस को तब अचानक रोक दिया गया जब देश की नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री बेहोश हो गईं। बीते दिन मंगलवार को एलिसाबेथ लैन (Elisabet Lann) देश के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन (Ulf Kristersson) और अन्य अधिकारियों के साथ खड़ी थीं, तभी अचानक वह गिर गईं और उनका मुंह टेबल से टकरा गया। वीडियो फुटेज में स्टॉकहोम में मंच पर मौजूद क्रिस्टर्सन और अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

स्वीडन की नई स्वास्थ्य मंत्री बनीं एलिसाबेथ लैन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक हुईं बेहोश

लैन के साथ ये हादसा नियुक्ति के कुछ ही घंटे बाद हुआ। TMZ की रिपोर्ट के अनुसार, यह सब पत्रकारों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से भरे कमरे में हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री क्रिस्टर्सन के साथ क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी की नेता एब्बा बुश भी शामिल थीं।

कौन हैं एलिसाबेथ लैन?

एको अंकरबर्ग जोहानसन ( Acko Ankarberg Johansson) के उत्तराधिकारी के रूप में एलिसाबेथ लैन ने नई जिम्मेदारी संभाली, जिन्होंने सोमवार को अज्ञात निजी कारणों से स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स की सदस्य लैन इससे पहले गोथेनबर्ग में नगरपालिका पार्षद रह चुकी हैं, जहां उन्हें सामाजिक कल्याण और स्वास्थ्य सेवा के मुद्दों पर उनके काम के लिए जाना जाता था।

End Of Feed