दुनिया

अमेरिका ने ड्रग्स ले जा रहे वेनेजुएलाई गिरोह के जहाज को बनाया निशाना, घातक हमले में 11 की मौत

विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पहले एक्स पर कहा था कि जहाज का संचालन एक कुख्यात नार्को-आतंकवादी संगठन द्वारा किया जा रहा था। उन्होंने इस अभियान को एक घातक हमला बताया।
US strike on vessel

वेनेजुएला के गिरोह पर अमेरिका का हमला

US Strike On Vessel in Caribbean: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका ने दक्षिणी कैरिबियन में वेनेजुएला से रवाना हुए एक ड्रग-ले जाने वाले जहाज पर हमला किया है, जिसका संचालन ट्रेन डे अरागुआ गिरोह कर रहा था। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस अभियान में 11 लोग मारे गए। ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, यह हमला उस समय हुआ जब आतंकवादी अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों को लेकर अमेरिका जा रहे थे। इस हमले में किसी भी अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। कृपया इसे उन सभी के लिए एक चेतावनी के रूप में लें जो संयुक्त राज्य अमेरिका में ड्रग्स लाने के बारे में सोच भी रहे हैं।

कुख्यात नार्को-आतंकवादी संगठन का हाथ

विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पहले एक्स पर कहा था कि जहाज का संचालन एक कुख्यात नार्को-आतंकवादी संगठन द्वारा किया जा रहा था। उन्होंने इस अभियान को एक घातक हमला बताया। रुबियो ने मंगलवार को यह जानकारी तब दी जब वह ड्रग कार्टेल, सुरक्षा, टैरिफ और अन्य मुद्दों पर बातचीत के लिए मैक्सिको और इक्वाडोर रवाना होने वाले थे। अमेरिका ने हाल ही में लैटिन अमेरिकी ड्रग कार्टेल के खतरों से निपटने के लिए वेनेजुएला के तटीय जलक्षेत्र में अपनी समुद्री शक्ति बढ़ाने की योजना की घोषणा की है।

राष्ट्रपति निकोलस मादुरो भड़के

अमेरिका ने तैनात किए जा रहे हजारों सैनिकों द्वारा किसी भी योजनाबद्ध जमीनी घुसपैठ का संकेत नहीं दिया है। फिर भी, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार ने वेनेज़ुएला के तट और पड़ोसी कोलंबिया की सीमा पर सैनिकों को तैनात करके, साथ ही वेनेज़ुएला के नागरिकों से एक नागरिक मिलिशिया में भर्ती होने की अपील करके प्रतिक्रिया जताई है। मादुरो ने जोर देकर कहा है कि अमेरिका उन्हें पद से हटाने के लिए नशीली दवाओं की तस्करी का एक झूठा ढिंढोरा पीट रहा है। उन्होंने और अन्य सरकारी अधिकारियों ने बार-बार संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसके अनुसार तस्कर कोलंबिया में उत्पादित कोकीन का केवल 5% ही वेनेज़ुएला के माध्यम से ले जाने का प्रयास करते हैं। प्रशांत और कैरिबियन तक पहुंच रखने वाले चारों तरफ से घिरे बोलीविया और कोलंबिया दुनिया के शीर्ष कोकीन उत्पादक हैं।

इन देशों में कोकीन तस्करी चरम पर

संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम विश्व मादक पदार्थ रिपोर्ट से पता चलता है कि कोलंबिया, इक्वाडोर और पेरू सहित दक्षिण अमेरिका के विभिन्न देशों ने 2022 में 2021 की तुलना में अधिक कोकीन जब्ती की सूचना दी है, लेकिन इसमें वेनेज़ुएला को वह बड़ी भूमिका नहीं दी गई है जो व्हाइट हाउस ने हाल के महीनों में निभाई है। रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ती कोकीन तस्करी का असर विशेष रूप से इक्वाडोर में महसूस किया गया है, जहां हाल के वर्षों में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय अपराध समूहों, विशेष रूप से मेक्सिको और बाल्कन देशों से जुड़े घातक हिंसा की लहर देखी गई है।

मादुरो ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि अगर उनके देश पर कैरिबियन में तैनात अमेरिकी सेना द्वारा हमला किया गया, तो वह संवैधानिक रूप से एक सशस्त्र गणराज्य की घोषणा करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited