कृषि

IFFCO के नए मैनेजिंग डायरेक्टर बने के जे पटेल, चेयरमैन दिलीप संघाणी ने की घोषणा

IFFCO के चेयरमैन दिलीप संघाणी ने केजे पटेल को इफको का नया, 9वां मैनेजिंग डायरेक्टर घोषित किया। पटेल इससे पूर्व तकनीकी निदेशक के पद पर कार्यरत थे और उर्वरक उद्योग में उनका अनुभव व्यापक है। वे परिचालन दक्षता, तकनीकी विशेषज्ञता और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

IFFCO: इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी ने के. जे. पटेल को इफको का नौवां मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने की घोषणा की। पटेल इससे पहले तकनीकी निदेशक के रूप में इफको में कार्यरत थे और उर्वरक उद्योग में उनका 32 वर्षों का समृद्ध अनुभव है।

इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी ने के जे पटेल को इफको के 9वें प्रबंध निदेशक के रूप में घोषित किया।

तकनीकी विशेषज्ञता और नेतृत्व कौशल का संगम

के. जे. पटेल सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। उन्होंने नाइट्रोजनयुक्त और फॉस्फेटिक उर्वरक संयंत्रों के रखरखाव में तीन दशक से अधिक का अनुभव प्राप्त किया है। वे परिचालन उत्कृष्टता और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं।

भारत के सबसे बड़े उर्वरक संयंत्र के पूर्व प्रमुख

पटेल इफको के पारादीप संयंत्र, जो भारत का सबसे बड़ा जटिल उर्वरक संयंत्र है, के प्रमुख भी रह चुके हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और तकनीकी समझ ने इफको को निरंतर सफलता की दिशा में आगे बढ़ाया है।

End Of Feed