कृषि

कैसे होगा गन्ने किसानों का जीवन स्तर बेहतर? शरद पवार ने बताए तरीके

Sugarcane Farmer Living Standard: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि गन्ने की खेती में कृत्रिम मेधा (एआई) के इस्तेमाल से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था बदल सकती है और किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

Sugarcane Farmer Living Standard: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने सोमवार को कहा कि गन्ने की खेती में कृत्रिम मेधा (AI) का उपयोग क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बदल सकता है और किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकता है। यह बात उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे, और सहकारिता मंत्री बालासाहेब पाटिल की उपस्थिति में एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस कार्यक्रम का विषय था — “गन्ना, चावल और बागवानी फसलों में एआई का उपयोग”।

गन्ना किसानों का जीवन स्तर बेहतर करने पर जोर

AI को किसानों तक पहुंचाने के लिए MoU पर हस्ताक्षर

AI तकनीक को किसानों तक व्यापक रूप से पहुंचाने के लिए वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट (VSI) और कृषि विकास ट्रस्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति की कमी एक बड़ी चुनौती

पवार ने कहा कि चीनी मिलों को पर्याप्त गन्ना नहीं मिल रहा, जिससे मिलों का पेराई सत्र सिर्फ 100 दिन या उससे कम ही चल पाता है। इसके चलते फैक्ट्री मशीनों का पूर्ण उपयोग नहीं हो पाता और मिलों की वित्तीय लाभप्रदता पर प्रतिकूल असर पड़ता है।

End Of Feed