कृषि

विश्व मंच पर खेती का भविष्य: IFFCO ने ओसाका वर्ल्ड एक्सपो 2025 में दिखाई कृषि इनोवेशन और सतत विकास की ताकत

Osaka World Expo 2025: इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) टिकाऊ खेती और सहकारी आंदोलन में अग्रणी है। उसने ओसाका वर्ल्ड एक्सपो 2025 में अपनी आधुनिक तकनीकों के साथ सबका ध्यान खींचा है।

FollowGoogleNewsIcon

Osaka World Expo 2025: इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO), जो कि टिकाऊ खेती और सहकारी आंदोलन में अग्रणी है। उसने ओसाका वर्ल्ड एक्सपो 2025 में अपनी आधुनिक तकनीकों के साथ सबका ध्यान खींचा है। IFFCO की खास तकनीकों में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागरिका, और कई जलवायु के अनुकूल किसान-हितैषी समाधान शामिल हैं।

IFFCO की बड़ी कामयाबी

भारत के "Grow the Future Together" (मिलकर खेती का भविष्य बनाएं) थीम पर आधारित IFFCO का पवेलियन एक्सपो में आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसमें नैनो फर्टिलाइजर के लाइव डेमो, डिजिटल खेती के टूल्स, और जैविक समाधान दिखाए जा रहे हैं जो फसल की पैदावार बढ़ाते हैं और मिट्टी व पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं।

ओसाका वर्ल्ड एक्सपो 2025 में IFFCO की कामयाबी

IFFCO के प्रबंध निदेशक डॉ. यूएस अवस्थी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम टिकाऊ और बड़े स्तर पर अपनाई जा सकने वाली तकनीकों के जरिए खेती में बदलाव लाएं। नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और सागरिका जैसे उत्पाद खाद्य सुरक्षा और जलवायु बदलाव से निपटने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ओसाका एक्सपो एक वैश्विक मंच है जहां हम किसानों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।

End Of Feed