कृषि

Nano DAP: IFFCO ने यूपी में शुरू किये नैनो लिक्विड डीएपी के 2 प्लांट, जानिए DAP की कीमत

Nano DAP Plant: देश की प्रमुख उर्वरक कंपनियों में से एक सहकारी संस्था IFFCO ने उत्तर प्रदेश में दो नए प्लांट में नैनो लिक्विड DAP (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) का कॉमर्शियल उत्पादन शुरू किया है, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता दो लाख बोतल प्रतिदिन की है।

FollowGoogleNewsIcon

Nano DAP Plant : देश की प्रमुख सहकारी संस्था इफको (IFFCO) ने उत्तर प्रदेश के दो स्थानों आंवला (बरेली) और फूलपुर (प्रयागराज) में नैनो लिक्विड डीएपी (DAP) का कॉमर्शियल उत्पादन शुरू कर दिया है। प्रत्येक संयंत्र की क्षमता दो लाख बोतल प्रतिदिन है, जिससे देश में इस उर्वरक की आपूर्ति में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

यूपी में Nano DAP के दो नए प्लांट

IFFCO की उत्पादन क्षमता बढ़ी

इन दो नए प्लांट्स को मिलाकर, अब IFFCO के 5 नैनो उर्वरक प्लांट्स की कुल क्षमता 9.5 लाख बोतल प्रतिदिन हो गई है। यह क्षमता नैनो यूरिया और नैनो डीएपी दोनों के उत्पादन को शामिल करती है।

नैनो डीएपी: पारंपरिक डीएपी से बेहतर विकल्प

इफको का कहना है कि नैनो डीएपी लिक्विड पारंपरिक डीएपी की तुलना में अधिक प्रभावी है क्योंकि इसमें 100 नैनोमीटर से कम आकार के कण होते हैं। ये कण पौधों को पोषक तत्वों को बेहतर ढंग से अवशोषित करने में मदद करते हैं, जिससे फसल की गुणवत्ता और पैदावार दोनों में सुधार होता है।

End Of Feed