कृषि

IFFCO का ऐतिहासिक प्रदर्शन: 2024-25 में रिकॉर्ड लाभ, नैनो उर्वरकों की बिक्री में 47% की जबरदस्त वृद्धि

IFFCO Performance: भारतीय सहकारिता क्षेत्र की अग्रणी संस्था, भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO), ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए ₹3,811 करोड़ का प्री-टैक्स लाभ अर्जित किया है। IFFCO जल्द ही नैनो जिंक, नैनो कॉपर और ग्रेन्युलर नैनो NPK जैसे अत्याधुनिक उत्पादों को लॉन्च करेगा, जिससे कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ पोषण संतुलन भी सुनिश्चित होगा।

FollowGoogleNewsIcon

IFFCO Performance : भारतीय सहकारिता क्षेत्र की अग्रणी संस्था, भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO), ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए ₹3,811 करोड़ का प्री-टैक्स लाभ अर्जित किया है। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब IFFCO ने ₹3,000 करोड़ से अधिक का लाभ दर्ज किया है। इस वर्ष नैनो उर्वरकों की बिक्री में 47% की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें IFFCO Nano DAP की बिक्री में अभूतपूर्व 118% की वृद्धि हुई।

इफको ने बनाया एक और कीर्तिमान

IFFCO ने इस वर्ष कुल 365.09 लाख बोतलें नैनो उर्वरकों की बेचीं, जो कि पिछले वर्ष के 248.95 लाख बोतलों की तुलना में भारी वृद्धि दर्शाती हैं। नैनो यूरिया प्लस और नैनो DAP के उपयोग से न केवल किसानों को लाभ हुआ है, बल्कि इससे परंपरागत उर्वरकों की खपत में भी उल्लेखनीय कमी आई है।

IFFCO के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने कहा कि “सहकार से समृद्धि” का सपना IFFCO के प्रदर्शन के माध्यम से साकार हो रहा है। IFFCO ने 23 वर्षों से लगातार 20% लाभांश देकर अपने सदस्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है।

End Of Feed