कृषि

अब किसान करेंगे बिजली का उत्पादन, शिवराज सिंह चौहान ने सुझाए नये मॉडल

Solar Panel Model: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुझाव दिया कि एक ऐसे मॉडल पर विचार किया जा सकता है, जिसमें फसलों के ऊपर ऊंचे सौर पैनल लगाए जा सकते हैं, ताकि किसान भोजन और ऊर्जा दोनों के प्रदाता बन सकें यानी किसान देश का पेट भी भरेगा और अंधेरे में उजाले के लिए रोशनी भी देगा।

FollowGoogleNewsIcon

Solar Panel Model : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक ऐसे मॉडल पर विचार करने का सुझाव दिया, जिसमें फसलों के ऊपर ऊंचे सौर पैनल लगाए जाएं। इस मॉडल से किसान न केवल भोजन का उत्पादन करेंगे, बल्कि ऊर्जा के भी प्रदाता बन सकेंगे।

किसानों के लिए सरकार का बड़ा प्लान

राष्ट्रीय कृषि-रिन्युअल एनर्जी सम्मेलन-2025 में लिया हिस्सा

मंत्री ने यह बात भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ (एनएसईएफआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कृषि-नवीकरणीय ऊर्जा सम्मेलन-2025 में कही। उन्होंने इस अवसर पर महासंघ की रिपोर्ट और कृषि एवं नवीकरणीय ऊर्जा पर वार्षिक संदर्भ पुस्तक का भी विमोचन किया।

रिन्युअल एनर्जी और कृषि का समन्वय बढ़ाने का उद्देश्य

सरकारी बयान के अनुसार, इस सम्मेलन का आयोजन नीति-निर्माताओं, विशेषज्ञों और किसानों के बीच संवाद व सहयोग को बढ़ावा देने के लिए किया गया था, ताकि कृषि क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा का प्रभावी समावेशन हो सके।

End Of Feed