ऑटो

Maruti Suzuki XL6 का अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च, जानें क्या है नया

एयर वेंट की जगह बदली गई है। साथ ही इसमें यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। Maruti Suzuki XL6 की कीमत 11.94 लाख से 15 लाख रुपये तक है। मैकेनिकल तौर पर कार में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। Maruti Suzuki XL6 में पेट्रोल और CNG दोनों इंजन मिलेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Maruti Suzuki ने चुपके से XL6 MPV को भारतीय बाजार में उतार दिया है। Maruti Suzuki XL6 के सभी वर्जन Zeta, Alpha और Alpha+ में कई सारे फीचर्स जोड़े गए हैं। इस कार में सबसे बड़ा अपडेट रियर स्पॉइलर को लेकर है। इसको री-डिजाइन किया गया है। इसके अलावा एयर वेंट की जगह बदली गई है। साथ ही इसमें यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। Maruti Suzuki XL6 की कीमत 11.94 लाख से 15 लाख रुपये तक है। मैकेनिकल तौर पर कार में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। Maruti Suzuki XL6 में पेट्रोल और CNG दोनों इंजन मिलेंगे।

Maruti Suzuki XL6/ Photo- nexaexperience

Maruti Suzuki XL6: नया एक्सटीरियर डिजाइन

XL6 अब नए रियर स्पॉइलर के साथ आती है, जो सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड फिटमेंट है। इसमें किनारों पर बोल्ड ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए हैं, जिससे MPV का लुक और भी शार्प व स्पोर्टी दिखाई देता है। अब सेकंड-रो के एसी वेंट्स को रूफ से हटाकर सेंटर कंसोल के पीछे लगाया गया है, जिससे एयरफ्लो और हेडरूम दोनों बेहतर होते हैं।

तीसरी रो के लिए भी डेडिकेटेड वेंट्स और ब्लोअर-स्पीड कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा, सेकंड और थर्ड रो में टाइप-सी USB चार्जिंग पोर्ट्स भी जोड़े गए हैं। सिक्योरिटी के लिहाज से मारुति ने इस साल की शुरुआत में ही सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड कर दिए थे, जो नए सेफ्टी रेगुलेशन्स के अनुसार है।

End Of Feed