ऑटो

GST कटौती के बाद देखें Nexon से Safari तक की नई कीमत लिस्ट, Tata Motors ने घटाई कारों की कीमत

यह घोषणा करते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, शैलेश चंद्रा ने कहा कि 22 सितंबर से टाटा की गाड़ियों पर नई कीमत लागू होंगी।

FollowGoogleNewsIcon

भारत की अग्रणी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स ने जीसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने की घोष्णा की है। कंपनी ने जीएसटी राहत के बाद अपनी गाड़ियों की कीमत में कमी करने का ऐलान किया है। नई कीमत 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा, जिस दिन संशोधित जीएसटी दरें लागू होंगी। यह घोषणा करते हुए, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, शैलेश चंद्रा ने कहा कि 22 सितंबर से टाटा की गाड़ियों पर नई कीमत लागू होंगी।

Tata Motors (Istock)

उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण, टाटा मोटर्स ने जीएसटी में कमी का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देने का फैसला किया है। इससे हमारी लोकप्रिय कारों और एसयूवी की रेंज सभी क्षेत्रों में और भी अधिक सुलभ हो जाएगी, जिससे पहली बार वाहन खरीदने वालों को सुविधा होगी और ग्राहकों के व्यापक वर्ग के लिए नए युग की परिवहन की ओर बदलाव में तेज़ी आएगी। त्योहारी सीज़न के दौरान डिलीवरी की मांग बढ़ने की उम्मीद के साथ, हम ग्राहकों को त्योहारी अवधि के दौरान डिलीवरी के लिए अपने पसंदीदा वाहन की जल्दी बुकिंग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

कौन सी कार कितनी सस्ती हुई

Tata Motors के अनुसार, उसकी स्मॉल कार Tiago पर ₹75,000 की कमी होगी, जबकि Tigor ₹80,000 तक सस्ती हो जाएगी। Altroz हैचबैक की कीमत में ₹1.10 लाख की कटौती की जाएगी। SUV सेगमेंट में, कॉम्पैक्ट Punch ₹85,000 सस्ती होगी और सबसे पॉपुलर Nexon पर ₹1.55 लाख की बड़ी कटौती मिलेगी। मिड-साइज Curvv पर ₹65,000 की कमी की जाएगी। वहीं प्रीमियम SUVs Harrier और Safari क्रमशः ₹1.40 लाख और ₹1.45 लाख तक सस्ती हो जाएंगी।

End Of Feed