ऑटो

New GST: 9 लाख रुपये तक सस्ती हो गईं ये कारें, खरीदने से पहले लिस्ट देख लें

GST Reform BMW Car price cut: बीएमडब्ल्यू, ऑडी और मर्सिडीज-बेंज जैसी लग्जरी कार कंपनियों को 8 से 10 फीसदी तक की कीमत में राहत देने की उम्मीद है। इस बदलाव से लग्जरी कार बाजार में प्रतिस्पर्धा और भी तेज होने वाली है।

FollowGoogleNewsIcon

भारत में हाल ही में लागू हुए GST सुधार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा असर डाला है। छोटे वाहनों से लेकर लग्जरी कारों तक सभी सेगमेंट में कीमतों में कमी देखी जा रही है। खासतौर पर 350cc से कम इंजन वाली मोटरसाइकिल्स पर टैक्स घटाने के बाद अब लग्जरी कार मार्केट में भी इसका फायदा ग्राहकों को मिलने लगा है। इस नई टैक्स दर के कारण बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी कई गाड़ियों की कीमतों में बड़ी कटौती की है।

BMW CAR PRICE CUT/PHOTO- BMW

BMW की कारों पर 10 प्रतिशत तक की छूट

कंपनी ने टैक्स लाभ का सीधा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाते हुए अपनी प्रीमियम लाइनअप को और अधिक आकर्षक बना दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और मर्सिडीज-बेंज जैसी लग्जरी कार कंपनियों को 8 से 10 फीसदी तक की कीमत में राहत देने की उम्मीद है। इस बदलाव से लग्जरी कार बाजार में प्रतिस्पर्धा और भी तेज होने वाली है।

बीएमडब्ल्यू की नई कीमतें

  • BMW X7 : कीमत में ₹9 लाख की कटौती, अब ₹1.25 करोड़ (पहले ₹1.34 करोड़)।
  • BMW X5 : ₹6.3 लाख सस्ती होकर अब ₹93.7 लाख।
  • BMW X1 : ₹1.8 लाख की कटौती, अब ₹50.6 लाख।
End Of Feed