ऑटो

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium: दोनों में से फुल पैसा वसूल SUV कौन-सी है?

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium: खासकर Brezza ZXi और Hyundai Creta SX Premium वेरिएंट की तुलना ग्राहकों के बीच अक्सर होती है। दोनों ही गाड़ियों में कीमत और फीचर्स का बड़ा फर्क है, लेकिन सवाल यही है कि असली वैल्यू फॉर मनी किसे कहा जाए।

FollowGoogleNewsIcon

भारत के SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा (Brezza) और हुंडई क्रेटा (Creta) दोनों ही बेहद लोकप्रिय गाड़ियां हैं। खासकर Brezza ZXi और Hyundai Creta SX Premium वेरिएंट की तुलना ग्राहकों के बीच अक्सर होती है। दोनों ही गाड़ियों में कीमत और फीचर्स का बड़ा फर्क है, लेकिन सवाल यही है कि असली वैल्यू फॉर मनी किसे कहा जाए।

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium/Photo- Hyundai/Maruti

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium: कीमत

सबसे पहले बात कीमत की करें तो मारुति ब्रेजा ZXi की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 11.26 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि हुंडई क्रेटा SX Premium की कीमत करीब 17.77 रुपये लाख तक जाती है यानी यहां लगभग 6 लाख रुपये का अंतर साफ दिखाई देता है। अगर बजट टाइट है तो ब्रेजा ज्यादा आकर्षक ऑप्शन है, जबकि क्रेटा प्रीमियम सेगमेंट में आती है।

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium: इंजन

इंजन पर नजर डालें तो ब्रेजा ZXi में 1.5-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन मिलता है, जो करीब 103 bhp की पावर और 137 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। वहीं, क्रेटा SX Premium में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 115 bhp पावर और 144 Nm टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। पावर और स्मूथ ड्राइविंग के लिहाज से क्रेटा थोड़ा आगे है।

End Of Feed