ऑटो

भारत में लॉन्च होने जा रही हैं Vinfast VF7 और VF6, इस दिन होगी बाजार में एंट्री, जानें कीमत और फीचर्स

Upcoming Vinfast SUVs: वियतनाम की दिग्गज कंपनी Vinfast की भारतीय बाजार में एंट्री होने जा रही है। कंपनी भारत में सितंबर के पहले सप्ताह में दो इलेक्ट्रिक कार्स VF 6 और VF 7 SUVs को लॉन्च करने जा रही है। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं।
Vinfast

भारत में लॉन्च होने जा रही है धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार। (फोटो केडिट-CarDekho)

Upcoming electric vehicles: भारत में पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज तेजी से बढ़ा है। इंडियन कार मैन्युफैक्चरर्स के साथ साथ विदेशी कंपनियां भी अब भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने को तैयार है। इसी कड़ी में वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी विनफास्ट भारत में दो धांसू कार्स को लॉन्च करने जा रही है। विनफास्ट पिछले काफी समय से भारतीय मार्केट में एंट्री करने के प्रयास में थी लेकिन अब कंपनी ने अपना पहला कदम उठाने के लिए तैयार है। विनफास्ट भारत में सितंबर के पहले सप्ताह में VF6 और VF7 SUV को पेश करेगी।

अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग में हैं तो अब आपके पास विनफास्ट के तौर पर एक नया ऑप्शन मिलने वाला है। कंपनी 6 सितंबर को भारतीय बाजार में VF6 और VF7 SUV को लॉन्च करेगी। दोनों ही वेरिएंट ऑधिकारिक तौर पर इसी दिन से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत के बारे में इसी दिन खुलासा किया जाएगा।

आपको बता दें कि VF6 और VF7 SUV की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप विनफास्ट की इन कार्स को खरीदने में इंट्रेस्टेड हैं तो आप 21000 रुपये के टोकन के साथ बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी ने पिछले महीने ही इनकी प्री बुकिंग शुरू कर दी थी। विनफास्ट ने इस साल की शुरुआत में आयोजित मोबिलिटी एक्सपो में VF6 और VF7 SUV को पेश किया था।

विनफास्ट ने भारत के तमिलनाडु में थूथुकुडी के SIPCOT औद्योगिक पार्क में एक असेंबली प्लांट स्थापित किया है। यह कंपनी का तीसरा ऑपरेशनल प्लांट और उसके ग्लोबल प्रोडक्शन नेटवर्क में पांचवां प्रोजेक्ट है, और यह वियतनाम के बाहर उद्घाटन किया गया पहला विनफास्ट सुविधा है। VF7 और VF6 का असेंबली इसी फेसिलिटी में किया जाएगा।

विनफास्ट VF7

विनफास्ट इंडिया की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, VF7 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी जिसमें पहला वेरिएंट टेक्नोलॉजी और दूसरा वेरिएंट कम्फर्ट प्लस होगा। कंपनी ने ग्लोबल वेरिएंट में 75.3 kWh की बैटरी का उपयोग किया गया है, जबकि भारतीय मॉडल्स में 70.8 kWh की बैटरी मिलेगी। कंपनी की मानें तो एक बार फुल चार्ज करने पर इसमें 450 से लेकर 500 किमी तक की रेंज मिलने की उम्मीद है।

विनफास्ट VF7 के कुछ फीचर हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, फुल-एलईडी लाइटिंग, एक कलरफुल हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और लेवल 2 एडीएएस शामिल हैं। कैबिन में वेगन लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन लेआउट होगा। इसकी शुरूआती कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- EV में इस्तेमाल होगी मेड इन इंडिया बैटरी, नए साल में रिलायंस शुरू करेगी बैटरी की विशाल फैक्टरी

विनफास्ट VF6

VF6 एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी लंबाई 4,238 मिमी है और यह दो ट्रिम्स - इको और प्लस में उपलब्ध होगी। इसके दोनों फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप का उपयोग करते हैं, जिसमें इको 172 बीएचपी और प्लस मोड में 198 बीएचपी का उत्पादन करता है। एक 59.6 kWh की बैटरी इस एसयूवी को पावर देती है, जो वेरिएंट के आधार पर 381–399 किमी की रेंज प्रदान करती है। फीचर ऑफरिंग्स VF7 के समान होने की उम्मीद है, जिसमें लेवल 2 एडीएएस भी शामिल है। इसकी शुरूआती कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited