ऑटो

कहीं त्योहार ना बिगाड़ दे सेकेंड हैंड कार, खरीदते समय इन 3 गलतियों से जरूर बचें

Second Hand Car Buying Tips: सेकेंड हैंड कार खरीदते समय कई लोग जल्दबाजी या जानकारी की कमी के कारण बड़ी गलतियां कर बैठते हैं, जिनका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। अगर आप भी इस त्योहार पर सेकेंड हैंड कार लेने की सोच रहे हैं, तो इन 3 गलतियों से जरूर बचें।
Festive Season Car Buying Guide

Festive Season Car Buying Guide/ Photo-AI

Second Hand Car Buying Tips: भारत में त्योहारों का समय हमेशा नए सामान खरीदने का शुभ माना जाता है। यही वजह है कि इस सीजन में कारों की डिमांड भी तेजी से बढ़ती है। लेकिन हर कोई नई कार खरीदने का बजट नहीं रखता, ऐसे में सेकेंड हैंड कार एक बेहतरीन विकल्प बन जाती है, हालांकि सेकेंड हैंड कार खरीदते समय कई लोग जल्दबाजी या जानकारी की कमी के कारण बड़ी गलतियां कर बैठते हैं, जिनका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। अगर आप भी इस त्योहार पर सेकेंड हैंड कार लेने की सोच रहे हैं, तो इन 3 गलतियों से जरूर बचें।

Brezza ZXi vs Hyundai Creta SX Premium: दोनों में से फुल पैसा वसूल SUV कौन-सी है?

1. कार का पूरा हिस्ट्री चेक न करना

अक्सर लोग गाड़ी का मॉडल, माइलेज और लुक देखकर तुरंत डील फाइनल कर देते हैं, लेकिन जरूरी है कि आप कार का पूरा सर्विस रिकॉर्ड, इंश्योरेंस हिस्ट्री और एक्सीडेंट रिपोर्ट चेक करें। इससे आपको पता चलेगा कि गाड़ी पहले किस हालत में रही है।

Maruti Fronx और Brezza को धूल चटाने आ रही हैं Tata की ये तीन कारें, जानें कब तक होगी लॉन्च

2. टेस्ट ड्राइव को हल्के में लेना

कई लोग सोचते हैं कि कार ठीक दिख रही है तो टेस्ट ड्राइव की क्या जरूरत। यह सबसे बड़ी गलती है। टेस्ट ड्राइव से आपको इंजन की स्मूदनेस, ब्रेक की परफॉर्मेंस, सस्पेंशन और गियर की स्थिति का अंदाजा लगेगा।

त्योहारी सीजन में नई कार खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए बैंकों के कार लोन ऑफर

3. कागजात की ठीक से जांच न करना

सेकेंड हैंड कार लेते समय RTO से रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस पेपर, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और लोन क्लियरेंस डॉक्यूमेंट्स की जांच करना बेहद जरूरी है। अगर कागजात पूरे नहीं हैं तो आगे चलकर आपको कानूनी परेशानी हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited