ऑटो

मारुति सुजुकी ने पेश की नई Victoris SUV: डॉल्बी साउंड के साथ मिलेंगे हाईटेक फीचर्स, ADAS का भी मिलेगा सपोर्ट

Maruti Suzuki Victoris SUV Launched in India: सुरक्षा के मामले में Victoris को 5-स्टार Bharat NCAP रेटिंग मिली है। इसमें लेवल 2 ADAS फीचर्स दिए गए हैं, जैसे लेन असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और इमरजेंसी ब्रेकिंग। खास बात यह है कि अपने सेगमेंट में पहली बार इसमें जेस्चर कंट्रोल वाला स्मार्ट पावर्ड टेलगेट भी दिया गया है।
maruti suzuki victoris

maruti suzuki victoris/photo-timesnowhindi

एक लंबे इंतजार के बाद मारुति सुजुकी ने अपनी नई फ्लैगशिप SUV Victoris को भारत में लॉन्च कर दिया है। पहले कहा जा रहा था कि इस कार को Escudo के नाम से पेश किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी इसे “A vibe on wheels” कह रही है, जिसे खासतौर पर आज की नई पीढ़ी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस सब कुछ एक ही कार में चाहती है। कार की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये है।

नए जमाने के ग्राहकों के लिए डिजाइन

Victoris सिर्फ एरीना लाइनअप की एक और कार नहीं, बल्कि फ्लैगशिप मॉडल है, जिसमें अब तक का सबसे बेहतरीन इनोवेशन दिखाया गया है। इसका हॉरिजॉन्टल और लेयर्ड डिजाइन इसे ज्यादा स्पेशियस फील देता है। इसके साथ ही ग्राहकों को 12 कलर ऑप्शन्स मिलते हैं, जिनमें दो नए रंग Eternal Blue और Mystic Green भी शामिल हैं।

हर जरूरत के लिए पावरट्रेन

  • पेट्रोल: पारंपरिक इंजन पसंद करने वालों के लिए आधुनिक तकनीक के साथ।
  • स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड: बेहतर माइलेज और पर्यावरण के लिए बेहतर।
  • CNG: सेगमेंट-फर्स्ट अंडरबॉडी टैंक के साथ, जिससे बूट स्पेस बचता है और राइड ज्यादा स्टेबल रहती है।

टेक-फर्स्ट एक्सपीरियंस: व्हील्स पर कमांड सेंटर

Victoris का इंटीरियर पूरी तरह टेक्नोलॉजी-ड्रिवन है। इसमें 26.03 सेमी का फुली डिजिटल कमांड सेंटर दिया गया है, जो एक मॉडर्न कॉकपिट की तरह काम करता है। इसके साथ है Alexa Auto सपोर्ट, जो 35+ एप्स से कनेक्ट होता है और खास बात यह है कि आप सीधे अपनी कार से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।

पहले जैसा न सुना ऑडियो और कम्फर्ट

इस SUV में Dolby एक्सपीरियंस वाला सुपर सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है, जो हर ड्राइव को खास बना देता है। इसके साथ 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग का फीचर भी है, जिसे अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है।

सेफ्टी और इंटेलिजेंस का मेल

सुरक्षा के मामले में Victoris को 5-स्टार Bharat NCAP रेटिंग मिली है। इसमें लेवल 2 ADAS फीचर्स दिए गए हैं, जैसे लेन असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और इमरजेंसी ब्रेकिंग। खास बात यह है कि अपने सेगमेंट में पहली बार इसमें जेस्चर कंट्रोल वाला स्मार्ट पावर्ड टेलगेट भी दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited