ऑटो

GST Rate Cut on Cars: 4 मीटर से लंबी और 1500CC से बड़ी कारें और SUV भी सस्ती होंगी, पढ़ें पूरी डिटेल

वर्तमान में, वाहनों पर 28 प्रतिशत कर लगता है। यह जीएसटी का सबसे ऊंचा स्लैब है। टैक्स की इस दर के ऊपर एक से 22 प्रतिशत तक का सेस लगाया जाता है। इंजन, क्षमता और लंबाई के आधार पर कारों पर कुल कर दर छोटी पेट्रोल कारों के लिए 29 प्रतिशत जबकि एसयूवी के लिए 50 प्रतिशत तक है।

FollowGoogleNewsIcon

GST Rate Cut on Cars: जीएसटी काउसिंल ने बुधवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था में व्यापक बदलाव को मंजूरी दे दी। इसके तहत जीएसटी में पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय कर संरचना को मंजूरी दी गयी है। जीएसटी दरों में संशोधन के तहत 1,200 सीसी से कम और 4,000 मिमी से कम लंबाई वाले पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी वाहन तथा 1,500 सीसी और 4,000 मिमी तक लंबाई वाले डीजल वाहनों पर मौजूदा 28 प्रतिशत की जगह अब 18 प्रतिशत कर लगेगा। नई दरें 22 सितंबर, यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी। हालांकि, ऐसा नहीं है कि जीएसटी कटौती का लाभी सिर्फ छोटी कारों और 4 मीटर तक की कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों को मिलेगा। आपको बता दें कि जीएसटी कटौती का लाभ 4 मीटर से लंबी और 1500CC से बड़ी कारें और SUV को भी होगा। ये गाड़ियां भी सस्ती होंगी। आइए जानते हैं कैसे?

कारों पर जीएसटी दर में कटौती (Istock)

बड़ी कारें, SUV, MPV पर भी GST घटा

आपको बता दें कि जीएसटी दर में बदलाव के बाद सभी mid-size, large cars, SUV, MPV पर 40% GST लगाया है। पहले इस पर 28% की दर से जीएसटी लगता था। हालांकि, जीएसटी दर में जरूर बढ़ोतरी की गई है लेकिन कोई सेस नहीं लगाया गया है। सभी सेसे को खत्म कर दिया गया है। पहले 28% जीएसटी+सेस लगने से कुल टैक्स करीब 47% होता था। अब 47% की बजाय 40% GST लगेगा। इस तरह छोटी नहीं बल्कि बड़ी कारें भी सस्ती होंगी।

बाइक भी सस्ती होंगी

वहीं 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल पर अब 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा जबकि वर्तमान में यह 28 प्रतिशत है। वहीं 1,200 सीसी से अधिक और 4,000 मिमी से अधिक लंबी सभी वाहनों के साथ-साथ 350 सीसी से अधिक की मोटरसाइकिल और रेसिंग कार पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों पर पांच प्रतिशत की दर से कर लगता रहेगा। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष अय्यर ने एक बयान में कहा कि सरकार ने वाहन उद्योग की जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने की लंबे समय से चली आ रही मांग को सुना है। उन्होंने कहा कि यह जीएसटी संशोधन सही दिशा में उठाया गया कदम है, प्रगतिशील है और खपत को बढ़ावा देकर बहुप्रतीक्षित प्रोत्साहन प्रदान करेगा और वाहन उद्योग को गति प्रदान करेगा। कुल मिलाकर इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। इसके अलावा, वाहन कलपुर्जों पर जीएसटी को मौजूदा 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।

End Of Feed