ऑटो

95,500 रुपए तक सस्ती हुईं Honda की कारें, देखें नई कीमत की लिस्ट

कंपनी के अनुसार, होंडा अमेज सेकेंड जेनरेशन की कीमतों में 72,800 रुपए तक की कमी आएगी, जबकि नई लॉन्च हुई अमेज थर्ड जेनरेशन की कीमतों में 95,500 रुपए तक की कमी आएगी। होंडा एलिवेट 58,400 रुपए तक सस्ती हो जाएगी और होंडा सिटी की कीमत में 57,500 रुपए तक की कटौती होगी।

FollowGoogleNewsIcon

Honda Cars Price Cut in india: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह हाल ही में घोषित जीएसटी सुधार 2025 का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देगी। बदली हुई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी, जिससे त्योहारी सीजन से ठीक पहले होंडा के सभी मॉडल्स की कीमतें कम हो जाएंगी।

Image-Honda

कंपनी के अनुसार, होंडा अमेज सेकेंड जेनरेशन की कीमतों में 72,800 रुपए तक की कमी आएगी, जबकि नई लॉन्च हुई अमेज थर्ड जेनरेशन की कीमतों में 95,500 रुपए तक की कमी आएगी। होंडा एलिवेट 58,400 रुपए तक सस्ती हो जाएगी और होंडा सिटी की कीमत में 57,500 रुपए तक की कटौती होगी।

कंपनी ने कहा कि अभी कार बुक करने वाले ग्राहक आगामी जीएसटी-संबंधित कीमतों में कटौती और चल रहे त्योहारी ऑफर्स, दोनों का लाभ उठा सकते हैं। नई मूल्य संरचना के तहत डिलीवरी नवरात्रि से शुरू होगी।

End Of Feed