MG ने बढ़ाई Windsor Electric की कीमत, अब इस शुरुआती दाम पर मिलेगा EV

अब विंडसर इलेक्ट्रिक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14 लाख रुपये हो गई है।
- एमजी विंडसर की कीमत बढ़ी
- 50,000 रुपये तक महंगी हुई
- अब 14 लाख रुपये से शुरुआत
MG Windsor EV Price Hike: एमजी की नई विंडसर इलेक्ट्रिक कार भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है और इस ईवी ने अलग माहौल बना लिया है। अब कंपनी ने इसकी कीमत में 50,000 रुपये तक बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। पहले कंपनी ने इसे 10 लाख रुपये की बहुत आकर्षक इंट्रोडक्टरी कीमत पर पेश किया था, अब विंडसर इलेक्ट्रिक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14 लाख रुपये हो गई है। कीमत में ये बढ़ोतरी सभी वेरिएंट्स में की गई है और बेस से लेकर टॉप मॉडल में ये इजाफा एक जैसा है।
वॉइस कंट्रोल वाली सनरूफ
ये इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर चार रंगों - टर्किश ग्रीन, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और स्टारबर्स्ट ब्लैक में उपलब्ध है। इसे बड़े साइज की वॉइस कंट्रोल वाली पैनोरमिक सनरूफ और 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार का इंटीरियर लग्जरी कारों जैसा है जहां ब्लैक लेदरेट सीट्स वाली 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट्स दी गई हैं। एमजी ने इस इलेक्ट्रिक कार की पिछली सीट्स पर अडजस्टेबल हेडरेस्ट, 3 पॉइंट सीटबेल्ट, रियर एसी वेंट्स और रियर डिफॉगर दिए हैं।
फीचर्स से लोडेड केबिन
डैशबोर्ड पर नजर डालें तो विंडसर ईवी को 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिक टेलगेट दिए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज से भी कार को बहुत जोरदार बनाया गया है। इसे 6 एयरबैग्स, ईसीएस, टीपीएमएस, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिले हैं। विंडसर ईवी के साथ अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है, इस फीचर से अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स कार से जुड़ते हैं।
ये भी पढ़ें : हर 5 से 10 Km में एक EV चार्जर लगाना हमारा टार्गेट, ऐसा हुआ तो छा जाएगी Maruti
सिंगल चार्ज में चलेगी लंबा
एमजी ने नई विंडसर ईवी के साथ 38 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया है जो 134 बीएचपी ताकत और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक कार 331 किमी तक चलाई जा सकती है। एमजी विंडसर को चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें डील ईको, ईको प्लस, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं। कुल मिलाकर इस कीमत पर ये बहुत जोरदार इलेक्ट्रिक कार बनकर उभरी है।
सेफ्टी में लाजवाब है ये ईवी
एमजी विंडसर ईवी के साथ 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैस हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। कार को ब्लैक ब्रोन्ज स्कीम का केबिन और एंबिएंट लाइटिंग भी मिली है। अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के अंतर्गत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स कार से जुड़ जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

GST Rate Cut on Cars: 4 मीटर से लंबी और 1500CC से बड़ी कारें और SUV भी सस्ती होंगी, पढ़ें पूरी डिटेल

हैचबैक बनाम सेडान बनाम SUV: आपके लिए कौन सी कार है बेस्ट?

स्कोडा Kylaq VS Kia Syros, XUV 3XO, Nexon और Venue: कौन है कॉम्पैक्ट SUV का असली किंग?

मारुति सुजुकी ने पेश की नई Victoris SUV: डॉल्बी साउंड के साथ मिलेंगे हाईटेक फीचर्स, ADAS का भी मिलेगा सपोर्ट

Maruti Suzuki Escudo Launch Updates: ADAS के साथ पहली मारुति कार, मेड इन इंडिया होगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited