KTM जल्द लॉन्च करेगी दो नई धाकड़ बाइक्स, हर राह पर चलेंगी मक्खन जैसी

एडवेंचर बाइक टूरिंग पसंद करने वालों को लक्ष्य बनाकर तैयार की गई है।
- केटीएम ला रही 2 नई बाइक्स
- 390 एडवेंचर एस, एंड्यूरो आर
- 30 जनवरी को लॉन्च होगी एक!
KTM 390 Adventure S: केटीएम इंडिया बहुत जल्द 2 नई बाइक्स लॉन्च करने जा रही है। युवाओं को टार्गेट कर बनाई गई ये दोनों नई बाइक्स एडवेंचर श्रेणी की हैं। केटीएम ने कुछ समय पहले ही नई जनरेशन 390 एडवेंचर एस और 390 एंड्यूरो आर मोटरसाइकिल से पर्दा हटाया है। जानकारी मिली है कि 30 जनवरी 2025 को ये बाइक्स भारत में लॉन्च कर दी जाएंगी। इनमें से एडवेंचर बाइक टूरिंग पसंद करने वालों को लक्ष्य बनाकर तैयार की गई है। इसे बहुत आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है जो पहले से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मूद इंजन के साथ इसे बेहतरीन राइड बनाते हैं।
390 एडवेंचर लाइनअप
केटीएम इंडिया ने 390 एडवेंचर लाइनअप में 390 एडवेंचर एस, 390 एडवेंचर एक्स और 390 एंड्यूरो शामिल होंगी। दूसरी तरफ केटीएम एंड्यूरो आर को हार्डकोर ऑफरोडिंग पसंद करने वालों के हिसाब से तैयार किया गया है। नई 390 एडवेंचर का स्टाइल और डिजाइन इसकी दमदार 1390 एडवेंचर से प्रेरित है। इसे रेली स्टाइल के हाइलाइट्स दिए गए हैं और ट्विन प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट के अलावा डाकर स्टाइल बॉडीवर्क दिया गया है। इस बाइक को पहले से कुछ बड़ा बनाया गया है जिससे इसका राइडिंग पोश्चर बेहतर होता है।
ये भी पढ़ें : हर 5 से 10 Km में एक EV चार्जर लगाना हमारा टार्गेट, ऐसा हुआ तो छा जाएगी Maruti
इंजन और फीचर्स
केटीएम ने नई 390 एडवेंचर एस और एंड्यूरो आर में 399 सीसी का नया सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिला है। ये इंजन 45.5 बीएचपी ताकत और 39 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है और 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फीचर्स की बात करें तो 390 एडवेंचर एस को टीएफटी डिस्प्ले, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, स्विचेबल रियर एबीएस और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिले हैं। 309 एंड्यूरो आर में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सहूलियत के लिए जॉयस्टिक और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

GST Rate Cut on Cars: 4 मीटर से लंबी और 1500CC से बड़ी कारें और SUV भी सस्ती होंगी, पढ़ें पूरी डिटेल

हैचबैक बनाम सेडान बनाम SUV: आपके लिए कौन सी कार है बेस्ट?

स्कोडा Kylaq VS Kia Syros, XUV 3XO, Nexon और Venue: कौन है कॉम्पैक्ट SUV का असली किंग?

मारुति सुजुकी ने पेश की नई Victoris SUV: डॉल्बी साउंड के साथ मिलेंगे हाईटेक फीचर्स, ADAS का भी मिलेगा सपोर्ट

Maruti Suzuki Escudo Launch Updates: ADAS के साथ पहली मारुति कार, मेड इन इंडिया होगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited