Tata ने शुरू की नई Nexon Facelift की बुकिंग, 14 सितंबर को लॉन्च होगी SUV

21,000 रुपये टोकन के साथ बुक किया जा सकता है।
- नैक्सॉन फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू
- 14 सितंबर को लॉन्च होगी नई कार
- जोरदार फीचर्स के साथ होगी पेश
Tata Nexon Facelift: टाटा मोटर्स बहुत जल्द भारत में नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है जो बड़े बदलावों के साथ पेश की जाएगी। ये सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में बहुत पसंद की जाती है और अब कंपनी इसका 2023 मॉडल लेकर आ रही है। टाटा ने नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट की बुकिंग आधिकारिक रूप से शुरू कर दी है जिसे 21,000 रुपये टोकन के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी नई नैक्सॉन को 11 वेरिएंट्स में पेश करने वाली है और ग्राहकों के पास अपनी पसंद के फीचर्स वाला वेरिएंट चुनने के बहुत सारे विकल्प होंगे। टाटा मोटर्स 14 सितंबर को नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी।
स्टीयरिंग पर मिलेगा डिस्प्ले
कार के बहुत सारे फीचर्स की जानकारी लॉन्च से पहले ही मिल गई है। कंपनी इस कार को केबिन से तो लगभग पूरी तरह बदलने वाली है, लेकिन इसके एक्सटीरियर में हुए बदलाव आपको बहुत प्रभावित करेंगे। नई कार टेस्टिंग के दौरान दिखी है जिसमें स्टीयरिंग व्हील पर मिलने वाले डिस्प्ले का खुलासा हुआ है, वहीं नैक्सॉन फेसलिफ्ट को मल्टी लेयर हेडलैंप्स भी दिए जाने वाले हैं। पहले से खूबसूरत इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को अब और भी जोरदार स्टाइल और डिजाइन में पेश किया जाने वाला है।
ये भी पढ़ें : नई Hyundai i20 फेसलिफ्ट लॉन्च को तैयार, टीजर में सामने आई खूब सारी जानकारी
लगातार जारी है कार की टेस्टिंग
टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट की टेस्टिंग लगातार भारतीय सड़कों पर जारी है। कुछ समय पहले फेसलिफ्ट मॉडल का केबिन नजर आया है जिसमें नई एसयूवी के फीचर्स की बहुत सारी जानकारी सामने आ गई है। सूत्रों की मानें तो टाटा मोटर्स नई 2023 नैक्सॉन फेसलिफ्ट को त्यौहारों के सीजन में लॉन्च करने वाली है। इसे बिल्कुल नई डिजाइन और स्टाइल के साथ मार्केट में लाया जा रहा है। नई नैक्सॉन मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल अलग है और टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से नई कार बहुत प्रेरित नजर आ रही है।
किन फीचर्स से लैस होगी एसयूवी?
नई टाटा नैक्सॉन फेसलिफ्ट के केबिन में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इनमें सबसे दिलचस्प बड़े साइज का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नजर आ रहा है जो मौजूदा एसयूवी में मिलने वाले 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम से बड़ा है। इसके अलावा हाल में कंपनी ने हैरियर और सफारी रेड डार्क एडिशन में जो पतला इंटरफेस दिया है, वो भी नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट के साथ दिया जा सकता है। कंपनी ने यहां नई दो स्पोक वाली फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दी है जो टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित लगती है।
और कौन सी गाड़ियां ला रही टाटा?
टाटा मोटर्स 2023 के मध्य, अंत और 2024 की शुरुआत तक कई नई गाड़ियां भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इनमें ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई टाटा कर्व शामिल है जिसका डेब्यू अगले साल होने वाला है। इसके अलावा कंपनी टाटा हैरियर और सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ ईवी मॉडल्स भी पेश करने वाली है। हालांकि सबसे पहले नई नैक्सॉन फेसलिफ्ट लॉन्च की जाएगी जिसकी बुकिंग्स संभवतः सितंगर 2023 में शुरू होगी।
ये भी पढ़ें : Honda लेकर आई नई Elevate SUV, जोरदार लुक वाली गाड़ी की शुरुआती कीमत 11 लाख
कितनी अलग है नैक्सॉन फेसलिफ्ट
नई जनरेशन टाटा नैक्सॉन के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिला है जो एलईडी डीआरएल के साथ दिखाई दिया है। यहां नए अलॉय व्हील्स और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स भी नजर आए हैं, इसके अलावा नई नैक्सॉन अब बहुत कुछ सफारी और हैरियर एसयूवी जैसी दिखने लगी है। कार के पिछले हिस्से में नए एलईडी टेललैंप्स लगे हैं जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी पतले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले हिस्से में दोनों लाइट्स को जोड़ता एक बार दिया जाएगा।
कैसा होगा इंटीरियर और इंजन
नई नैक्सॉन के साथ अपडेटेड इंटीरियर मिलने वाला है जो नई अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड डिजाइन के साथ आएगा। यहां 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है जो नए पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का साथी बनेगा। 2023 नैक्सॉन को 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है जो 108 बीएचपी ताकत और 260 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। टाटा मोटर्स यहां नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दे सकती है जो 123 बीएचपी ताकत और 225 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

GST Rate Cut on Cars: 4 मीटर से लंबी और 1500CC से बड़ी कारें और SUV भी सस्ती होंगी, पढ़ें पूरी डिटेल

हैचबैक बनाम सेडान बनाम SUV: आपके लिए कौन सी कार है बेस्ट?

स्कोडा Kylaq VS Kia Syros, XUV 3XO, Nexon और Venue: कौन है कॉम्पैक्ट SUV का असली किंग?

मारुति सुजुकी ने पेश की नई Victoris SUV: डॉल्बी साउंड के साथ मिलेंगे हाईटेक फीचर्स, ADAS का भी मिलेगा सपोर्ट

Maruti Suzuki Escudo Launch Updates: ADAS के साथ पहली मारुति कार, मेड इन इंडिया होगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited