ऑटो

TVS Ntorq 150 भारत में हुई लॉन्च, मिलेगा 149cc का इंजन, जानें कीमत

TVS Ntorq 150 Launched in India: टीवीएस Ntorq 150 में 149.7cc का एयर-कूल्ड, O3CTech इंजन दिया गया है, जो 13.02 bhp पावर @ 7,000 rpm और 14.2 Nm टॉर्क @ 5,500 rpm जनरेट करता है। यह स्कूटर 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.3 सेकंड में पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 104 किमी/घंटा है, जिससे यह भारत के सबसे तेज स्कूटर्स में से एक बन जाता है।

FollowGoogleNewsIcon

भारतीय ऑटोमेकर टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने गुरुवार को अपने सबसे ताकतवर स्कूटर टीवीएस Ntorq 150 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये रखी है। नया Ntorq 150 स्टेल्थ एयरक्राफ्ट से प्रेरित डिजाइन और स्पोर्टी एस्थेटिक्स के साथ पेश किया गया है। यह स्कूटर नई पीढ़ी के राइडर्स को ध्यान में रखकर एडवांस टेक्नोलॉजी और सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस किया गया है।

TVS Ntorq 150/Photo-TVS

टीवीएस मोटर कंपनी के इंडिया 2W बिजनेस के प्रेसिडेंट, गौरव गुप्ता ने कहा, “टीवीएस मोटर कंपनी में हम हमेशा इनोवेशन और कस्टमर-फोकस्ड प्रोडक्ट्स पर जोर देते हैं। Ntorq 150 हमारे राइडर्स के अनुभवों से प्रेरित है और यह हमारे स्कूटर पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाएगा। रेस-इंस्पायर्ड परफॉर्मेंस, एडवांस कनेक्टिविटी और सेगमेंट-फर्स्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ यह ग्राहकों को बेहद पसंद आएगा।”

TVS Ntorq 150: इंजन और परफॉर्मेंस

टीवीएस Ntorq 150 में 149.7cc का एयर-कूल्ड, O3CTech इंजन दिया गया है, जो 13.02 bhp पावर @ 7,000 rpm और 14.2 Nm टॉर्क @ 5,500 rpm जनरेट करता है। यह स्कूटर 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 6.3 सेकंड में पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 104 किमी/घंटा है, जिससे यह भारत के सबसे तेज स्कूटर्स में से एक बन जाता है।

End Of Feed