SIAM Auto Sales: मई में 4 फीसदी बढ़ी वाहनों की बिक्री, यूटीलिटी वाहनों के दम पर तेजी

वाहनों की बिक्री बढ़ी
SIAM Auto Sales:देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 3,47,492 यूनिट हो गई है। इसके पहले मई, 2023 में थोक बिक्री कुल 3,34,537 इकाई रही थी। यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के चलते मई महीने में अबतक की सबसे ऊंची बिक्री दर्ज की गई।इसमें सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 1,44,002 इकाइयां बेचीं, जबकि मई, 2023 में यह आंकड़ा 1,43,708 यूनिट थीं।वहीं हुंदै मोटर इंडिया ने मई में 49,151 वाहन बेचे, जबकि मई, 2023 में यह आंकड़ा 48,601 यूनिट थीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई 43,218 इकाइयां बेचीं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 32,886 इकाइयों की बिक्री की थी।
कैसा है सेंटीमेंट
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा है कि सभी कैटेगरी यानी यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, दोपहिया और तिपहिया वाहनों में सालाना आधार पर मई में वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा यात्री वाहनों में केवल मध्यम वृद्धि देखी गई है, जिसका मुख्य कारण पिछले वर्ष का हाई बेस था। सामान्य से बेहतर मानसून के पूर्वानुमान और नई सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि पर निरंतर जोर दिए जाने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मोटर वाहन उद्योग 2024-25 में भी स्थिर वृद्धि की उम्मीद कर रहा है।सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों की आपूर्ति मई में अबतक की सर्वाधिक थी।उन्होंने कहा कि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, लेकिन यह अब भी मई 2017-18 के स्तर से कम है।
दोपहिया वाहनों की कैसी रही बिक्री
मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 16,20,084 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल समान महीने में यह आंकड़ा 14,71,550 इकाई था। पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 55,763 इकाई हो गई, जबकि मई, 2023 में यह 48,610 इकाई थी।
मेनन ने कहा कि मई, 2024 में तिपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री मई, 2023 की तुलना में 14.7 प्रतिशत बढ़ी, जो मई में अबतक की सर्वाधिक बिक्री है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

GST Rate Cut on Cars: 4 मीटर से लंबी और 1500CC से बड़ी कारें और SUV भी सस्ती होंगी, पढ़ें पूरी डिटेल

हैचबैक बनाम सेडान बनाम SUV: आपके लिए कौन सी कार है बेस्ट?

स्कोडा Kylaq VS Kia Syros, XUV 3XO, Nexon और Venue: कौन है कॉम्पैक्ट SUV का असली किंग?

मारुति सुजुकी ने पेश की नई Victoris SUV: डॉल्बी साउंड के साथ मिलेंगे हाईटेक फीचर्स, ADAS का भी मिलेगा सपोर्ट

Maruti Suzuki Escudo Launch Updates: ADAS के साथ पहली मारुति कार, मेड इन इंडिया होगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited