Bizz Impact

विनर्स इंस्टीट्यूट ने शहीद परिवारों के लिए 12.44 लाख रुपये का योगदान दिया

इंदौर (मध्य प्रदेश) [भारत], 18 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर, विनर्स इंस्टीट्यूट इंदौर, जो मध्यप्रदेश का अग्रणी प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण संस्थान है, ने शहीद परिवारों के कल्याण हेतु ₹12,44,818 की ऐतिहासिक राशि समर्पित की। यह पहल उन वीर सैनिकों के बलिदान को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों के सम्मान, शिक्षा तथा खुशहाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

FollowGoogleNewsIcon

इस योगदान के पीछे एक प्रेरक कहानी है। जून 2025 में, 6,289 विद्यार्थियों ने आदित्य सर के स्पेशल कैलकुलेशन बैचमें प्रवेश लिया। इस कोर्स की फीस मात्र ₹99 रखी गई थी ताकि हर छात्र इस सामाजिक कार्य का हिस्सा बन सके। इस माध्यम से कुल ₹6,22,409 एकत्र हुए। जैसा वादा किया गया था, विनर्स इंस्टीट्यूट के संस्थापक आदित्य पटेल सर ने अपनी ओर से उतनी ही राशि जोड़कर इसे ₹12,44,818 तक पहुँचा दिया।

विनर्स इंस्टीट्यूट

आदित्य पटेल सर ने कहा – यह केवल कागज पर लिखा कोई आंकड़ा नहीं है। यह हर उस आंसू की कीमत है, जो किसी माँ ने अपने बेटे के लिए बहाए, और वह मुस्कान है जो किसी शहीद के बच्चे के चेहरे पर लौटेगी। देश की सीमाओं की रक्षा सैनिक करते हैं, लेकिन उनकी असली ताकत उनके परिवार होते हैं। उनके सम्मान, शिक्षा और खुशियों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, दान नहीं। यह प्रयास आगे भी लगातार जारी रहेगा।”

संस्थान ने अपने विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस मुहिम में शामिल होकर छात्र केवल एक क्लास का हिस्सानहीं बने, बल्कि राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी और सम्मान के आंदोलन का हिस्सा बने हैं।

विनर्सइंस्टीट्यूटकेबारेमें 2017 में आदित्य पटेल सर द्वारा स्थापित, विनर्स इंस्टीट्यूट आज मध्यप्रदेश का एक शीर्ष प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग संस्थान है।

मुख्यालय – विष्णुपुरी आई-बस स्टॉप, ए.बी. रोड, इंदौर, मध्यप्रदेश – 452001 से संचालित यह संस्थान विद्यार्थियों को MPPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, MPSI, ESB और अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में परिणामोन्मुख मार्गदर्शन प्रदान करता है।

End Of Feed