Bizz Impact

ड्रीमर्स एनडीए एकेडमी देहरादून ने NDA 155 SSB चयन में रचा इतिहास: 35 अभ्यर्थी चयनित, 6 बेटियाँ बनीं मिसाल

NDA 155 SSB इंटरव्यू भारत की सबसे कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक चयन प्रक्रियाओं में से एक है, जिसमें कैडेट्स की शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता, नेतृत्व, टीम वर्क, संचार कौशल, निर्णय क्षमता और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का गहन परीक्षण होता है।
NDA 155 SSB

NDA 155 SSB

देहरादून (उत्तराखंड), अगस्त 2: भारत के युद्धवीर और राष्ट्रसेवकों के भविष्य को संवारने वाली ड्रीमर्सएनडीएएकेडमी, देहरादून ने जुलाई माह में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस बार कुल 35 कैडेट्स ने NDA 155 SSB इंटरव्यू में सफलता हासिल की है, जिसमें से 6 कैडेट्स ने एक ही दिन ये कठिन चयन प्रक्रिया पार की। इस उपलब्धि में छह बहादुर बेटियों का भी विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पुरुष प्रधान क्षेत्र में अपनी ताकत का लोहा मनवाया।

ड्रीमर्सएनडीएएकेडमी ने न केवल अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक मानकों, बल्कि कठोर और संगठित प्रशिक्षण पद्धति के बल पर यह रिकॉर्ड स्थापित किया है। सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में स्थित यह संस्थान अब देश में Best NDA Coaching Dehradun, Defence Coaching India, SSB Interview Preparation और Women in Defence के साथ पहचाना जाता है। इस ट्रैक रिकॉर्ड के साथ ड्रीमर्स ने अब तक 300 से अधिक अधिकारियों को भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना के लिए तैयार किया है।

मुख्यचयनितअभ्यर्थियोंकीसूची (प्रमुखनामऔरस्थान)

  • अनुराग पांडे (11 SSB इलाहाबाद)
  • कमल सिंह (AIR-18, 11 SSB इलाहाबाद)
  • हिमांशु गुनावत (12 SSB बेंगलुरु / 1 AFSB देहरादून)
  • प्रिंस मेहरा (19 SSB इलाहाबाद)
  • अभिषेक दंडोतिया (18 SSB इलाहाबाद)
  • निकुंज खन्ना (19 SSB इलाहाबाद)
  • कसक मेहरा (33 SSB भोपाल)
  • भावना (11 SSB इलाहाबाद)
  • परमीत कौर (33 SSB भोपाल)
  • मालविका मरोलिया (4 AFSB वाराणसी)
  • अलीन (4 AFSB वाराणसी)
  • मेघा मालवी (4 AFSB वाराणसी)
...और देश भर के कुल 35 भावी अधिकारी शामिल हैं, जो अब भारतीय रक्षा सेवा में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

कठिनचयनप्रक्रियाऔरड्रीमर्सकाप्रशिक्षणमॉडल

NDA 155 SSB इंटरव्यू भारत की सबसे कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक चयन प्रक्रियाओं में से एक है, जिसमें कैडेट्स की शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता, नेतृत्व, टीम वर्क, संचार कौशल, निर्णय क्षमता और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का गहन परीक्षण होता है।

https://youtu.be/3g0zN2IS_zw?si=FZtGgfhgcpD71CYU

ड्रीमर्स NDA Academy की विशेषता इसका समग्र प्रशिक्षण मॉडल है, जो Class 6th से 12th तक शिक्षा के साथ NDA Foundation Course, UPSC Integrated Preparation और CDS Training को जोड़ता है। इसकी Sainik School Branch, कक्षा 6 से 12 तक छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता के साथ आतंरिक अनुशासन, शारीरिक फिटनेस और नेतृत्व कौशल में विकसित करने में सहायता करती है।

यह हाई-क्वालिटी तैयारी सुनिश्चित करती है कि छात्र NDA और SSB की सभी कठिनाइयों का सामना आत्मविश्वास और तैयारी के साथ कर सकें।

अनुभवीडिफेंसफैकल्टीऔरमेंटरिंगकाअहमरोल

Dreamers NDA Academy में 7 वरिष्ठ, अनुभवी और पूर्व SSB चयन बोर्ड के अधिकारी छात्रों को मार्गदर्शन देते हैं। इनमें शामिल हैं:

  • विंगकमांडरदीपकत्यागी (साइकोलॉजिस्ट)
  • कैप्टनएस. जइसवाल (इंटरव्यूइंग ऑफिसर)
  • ग्रुपकैप्टनअंबूअहलूवालिया (ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर - GTO)
  • कर्नलबाराकोटी (GTO)
  • लेफ्टिनेंटकर्नलरोहितमेहरा (साइकोलॉजिस्ट)
  • कैप्टनमधुकरत्यागी (GTO)
  • कर्नलसंदीपपांडे (इंटरव्यूइंग ऑफिसर)
  • अभिनवपांडे (SSB कोऑर्डिनेटर)

ये विशेषज्ञ छात्रों को पर्सनलमॉकइंटरव्यू, ग्रुपटास्क, सिखाईगईरणनीतियाँ, व्यक्तिगतबाधाप्रबंधन, औरमनोवैज्ञानिकपरीक्षणों के अंतर्गत व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। इससे छात्र न केवल परीक्षा में सफल होते हैं, बल्कि एक सफल सैन्य अधिकारी बनने के लिए आवश्यक नेतृत्व और मानसिकता भी तैयार करते हैं।

बेटियाँ: नारीसशक्तिकरणकीजीती-जागतीमिसाल

कसक मेहरा, भावना, परमीत कौर, मालविका मरोलिया, अलीन, और मेघा मालवी जैसे 6 बहादुर लड़कियों ने एक साथ चयनित होकर ड्रीमर्स के “Women in Defence Coaching Dehradun” और “Women NDA Coaching” की इमेज को और मजबूत किया है। उनकी इस सफलता ने भारतीय सेना में महिलाओं के लिए नई प्रेरणा और अवसरों के द्वार खोल दिए हैं।

यह ड्रीमर्स एनडीए एकेडमी के विविधता और समानता के प्रति समर्पण और महिला सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

नेतृत्वऔरसंस्थानकाविजन

ड्रीमर्स एनडीए एकेडमी के निदेशक, श्री हरिओम चौधरी, ने इस नई उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा:

"हर एक चयन जैसे Best NDA Coaching, अनुभवी Defence Mentors, और उत्कृष्ट SSB Preparation के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। यह केवल छात्रों की सफलता नहीं, बल्कि पूरे परिवार की मेहनत और संकल्प का प्रतीक है।"

संस्था की सह-संस्थापिका, श्रीमती अंकिता तनेजा, ने कहा:

"हमारे छात्रों ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में सर्वाधिक चयन प्राप्त किए हैं, खासकर लड़कियों में। हम देश के हर युवा को भविष्य के Defence Leaders के रूप में तैयार करने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं।"

आगामीसत्रऔरप्रवेशकीजानकारी

Dreamers Defence Academy, Sahastradhara Road, Dehradun में CDS, UPSC, NDA, और SSB के लिए श्रेष्ठ Defence Exam Preparation एवं Coaching प्रदान करता है। आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन खुले हैं। इच्छुक छात्र अपने Defence Career के लिए इस प्रतिष्ठित संस्थान से जुड़ सकते हैं और देश सेवा की महान परंपरा में भागीदार बन सकते हैं।

ड्रीमर्सएनडीएएकेडमीजहांसिर्फपरीक्षानहीं, बल्किनेतृत्वऔरदेशसेवाकेलिएतैयारीहोतीहै।

(No Times Now Journalists are involved in creation of this article.)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। Bizz Impact (Bizz-impact News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited