बिजनेस

8th Pay Commission Update: 8वें वेतन आयोग के गठन पर आया सरकार का बयान, कर्मचारियों की उम्मीदें पर क्या बोले मंत्री

8th Pay Commission Update: केंद्र सरकार ने 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देते हुए कहा है कि वह 8वें वेतन आयोग के मामले पर राज्य सरकारों से सक्रिय रूप से सलाह-मशविरा कर रही है। आयोग के गठन की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है। जानिए कर्मचारियों की उम्मीदों पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने क्या कहा।

FollowGoogleNewsIcon

8th Pay Commission Update: केंद्र सरकार ने 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए राहत देते हुए कहा है कि वे 8वें वेतन आयोग के मामले में राज्य सरकारों से सक्रियता से परामर्श कर रहे हैं और इस आयोग के गठन की घोषणा जल्द ही हो सकती है। सरकारी कर्मचारियों के टॉप संगठन, गवर्नमेंट एम्प्लाइज नेशनल कॉन्फेडरेशन (GENC), जो भारतीय मजदूर संघ (BMS) से जुड़ी है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उसने हाल ही में राज्य मंत्री (कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन) जितेन्द्र सिंह से मुलाकात की थी। इस बैठक में 8वें वेतन आयोग के क्रियान्वयन में देरी समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

8वें वेतन आयोग में क्या बोले मोदी सरकार के मंत्री (तस्वीर-istock)

8वें वेतन आयोग की घोषणा इस साल जनवरी में हुई थी, लेकिन तब से इस पर ज्यादा प्रगति नहीं हुई है। कर्मचारी आयोग के प्रमुख सदस्यों की नियुक्ति और टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) को लेकर इंतजार कर रहे हैं। 4 अगस्त 2025 को हुई बैठक में GENC ने कई मुद्दे उठाए, जैसे 8वें वेतन आयोग की देरी, नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को खत्म करना और पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को बहाल करना, कोरोना काल में 18 महीनों की DA की बढ़ोतरी की रोकथाम, आदि।

मंत्री ने 8वें वेतन आयोग के गठन का दिया आश्वासन

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 4 अगस्त 2025 को हुई इस बैठक में मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आयोग के जल्द गठन का आश्वासन दिया। उन्होंने पेंशन सचिव के साथ भी तुरंत एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) के पुनर्स्थापन पर चर्चा हुई। बैठक में सहानुभूतिपूर्ण नियुक्तियों की सीमा बढ़ाने, कैडर समीक्षा और नियमित JCM (जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी) बैठकों को सुनिश्चित करने जैसे अन्य मुद्दे भी उठाए गए। कुछ मांगें जांच के लिए रखी गईं, जबकि DA की मांग वापस ले ली गई। बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई।

End Of Feed