Budget 2024-25: पीएम किसान की राशि 6000 से बढ़कर होगी 9000 ! बजट 2024 में हो सकता है ऐलान

बजट से किसानों की उम्मीदें
- कृषि मंत्रालय को बजट में मिल सकते हैं 2 लाख करोड़
- पीएम किसान की राशि 6000 से बढ़कर हो सकती है 9000
- फसल सेगमेंट का भी बढ़ सकता है बजट
Budget 2024-25: 2024-25 के केंद्रीय बजट (अंतरिम) में किसानों को सपोर्ट करने के लिए कृषि मंत्रालय के लिए 2 लाख करोड़ रु अलॉट किए जा सकते हैं। इस फंड से किसानों के लिए चल रही सरकार की उन योजनाओं को सहारा मिलेगा, जिनका मकसद किसानों की इनकम बढ़ाना है। साथ ही इस फंड के जरिए फसल बीमा पर सरकार की प्रमुख योजनाओं का विस्तार किया जाएगा। 2 लाख करोड़ रु का एक बड़ा हिस्सा पीएम किसान (PM Kisan) योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राशि को सालाना 6 हजार रु से बढ़ा कर 9 हजार रु करने में इस्तेमाल किया जा सकता है। 2 लाख करोड़ रु की राशि कृषि मंत्रालय के लिए 2023-24 के लिए आवंटित की गई 1.44 लाख करोड़ रु की राशि से 39% अधिक होगी।
ये भी पढ़ें - Azad Engineering Share Price Listing Prediction: 28 दिसंबर को होगी आजाद इंजीनियरिंग की लिस्टिंग, 301 रु पर है GMP
पीएम किसान योजना के लिए बढ़ सकता है फंड
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार पीएम-किसान के लिए आवंटिक राशि में 30% की बढ़ोतरी की जा सकती है। 2023-24 के लिए पीएम किसान योजना की राशि 60,000 करोड़ रु थी। वहीं पीएम फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के लिए आवंटन राशि 17% बढ़ाई जा सकती है, जो कि 2023-24 के लिए 13,625 करोड़ रु थी।
यह साफ नहीं है कि सरकार 1 फरवरी को अंतरिम बजट में इन योजनाओं के विस्तार की घोषणा करेगी, या मई में आम चुनाव के बाद अगली सरकार के पहले पूर्ण बजट में ये ऐलान होंगे।
फसल सेगमेंट का भी बजट बढ़ सकता है
रिपोर्ट के अनुसार फसल सेगमेंट को 2023-24 में मिले 17,000 करोड़ रु के मुकाबले लगभग 18,000 करोड़ रु मिल सकते हैं क्योंकि बजट क्लस्टर योजना पर विशेष ध्यान देगा। वहीं गेहूं और चावल की तुलना में बाजरा, दलहन और तिलहन पर रिसर्च, नई बीज किस्में और जिलेवार बीज योजना पर भी ध्यान दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Share Market 5 September: बाजार की तेजी रहेगी बरकरार या होगी मुनाफावसूली? कैसा है आज बाजार का मूड

निवेश शुरू करने की सबसे सही उम्र क्या? 25, 30, 35 या 40 आधा इंडिया नहीं जानता जवाब

GST कटौती का बड़ा असर, महंगाई में आएगी 0.75% तक कमी: SBI रिपोर्ट

Bank Holiday Today: आज 5 सितंबर 2025 को ईद पर कहां-कहां बंद हैं बैंक? इस राज्य में रद्द हुई छुट्टी

चांदी के गहनों की हॉलमार्किंग शुरू, कैसे पहचानें शुद्धता, सरकार लाई नया नियम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited