बजट 2025

Budget 2025: उपभोग और आर्थिक विकास को सहारा देगा बजट, मिडिल क्लास के हाथ बचेगा ज्यादा पैसा

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजकोषीय समेकन के लिए प्रतिबद्ध रहीं, उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.4 प्रतिशत निर्धारित किया, जो कि वित्त वर्ष 2024-25 में 4.8 प्रतिशत है।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • उपभोग के लिए बजट अहम
  • उपभोग को मिलेगा सपोर्ट
  • मिडिल क्लास को फायदा मिलेगा

Budget 2025: आम बजट 2025-26 से देश में खपत बढ़ेगी। इससे देश की आर्थिक गति को भी सहारा मिलेगा। यह जानकारी रविवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में दी गई। असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स लिमिटेड की रिपोर्ट में बताया गया कि सरकार के द्वारा इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाए जाने के कारण मध्यम वर्ग के हाथ में अधिक पैसा बचेगा और पूंजीगत व्यय को जारी रखने से ओवरऑल पब्लिक कैपिटल एक्सपेंडिचर और उसके बाद निजी निवेश में और वृद्धि होगी।

बजट उपभोग को बढ़ावा देगा

ये भी पढ़ें -

राजकोषीय घाटे का अनुमान

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि सरकार ने समावेशी विकास के लिए नीति या बजटीय उपायों के जरिए सभी क्षेत्रों को आवंटन दिया है। सुधारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजकोषीय समेकन के लिए प्रतिबद्ध रहीं, उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.4 प्रतिशत निर्धारित किया, जो कि वित्त वर्ष 2024-25 में 4.8 प्रतिशत है।

End Of Feed