बजट 2025

Gold price: कम दाम में ज्वेलरी! बजट में आभूषण उद्योग को कस्टम ड्यूटी से राहत, सस्ते होंगे सोना-चांदी

Gold Import Duty Cut, Silver Tax Reduction, Platinum Jewelry Tax: बजट 2025-26 में सरकार ने सोना, चांदी और प्लैटिनम आभूषणों पर सीमा शुल्क घटाने का ऐलान किया है, जिससे ये अधिक किफायती हो जाएंगे। प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर टैक्स 25% से घटाकर 5% किया गया है, जबकि 1.4% AIDC जोड़ा गया है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से आभूषणों की मांग बढ़ेगी और घरेलू बाजार को मजबूती मिलेगी।

FollowGoogleNewsIcon

Gold Import Duty Cut: सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में आयातित आभूषण और मूल्यवान धातुओं पर सीमा शुल्क कम करने का ऐलान किया है। इससे सोना, चांदी और प्लैटिनम के आभूषण और उनके हिस्से सस्ते होंगे। मूल सीमा शुल्क 25% से घटाकर 20% करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे घरेलू बाजार में आभूषणों की कीमतों पर असर पड़ेगा और उनकी मांग बढ़ सकती है।

सोना-चांदी और आभूषणों पर सीमा शुल्क 25 से घटाकर 20 किया गया (Photo:Canva)

प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर भारी कटौती

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर आयात शुल्क 25% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि, इस पर 1.4% कृषि अवसंरचना और विकास उपकर (AIDC) लगाया गया है। इससे प्लैटिनम ज्वेलरी के दामों में गिरावट आने की संभावना है।

नई एचएस कोड व्यवस्था से व्यापार में सुधार

सरकार ने प्लैटिनम और सोने की मिश्रधातुओं के लिए नया एचएस (हार्मोनाइज्ड सिस्टम) कोड लागू करने का प्रस्ताव दिया है, जिससे व्यापार प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और संगठित बनाया जा सकेगा। रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) के चेयरमैन विपुल शाह ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि नए टैरिफ आइटम से चांदी, सोने और प्लैटिनम की शुद्धता को वर्गीकृत करने में मदद मिलेगी और व्यापारिक भ्रम की स्थिति दूर होगी।

End Of Feed