बजट 2025

GST Reform: स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने वाला जीएसटी सुधार लागू

GST Reforms: सरकार ने जीएसटी दरों में बड़े बदलाव किए हैं, जिससे दवाएं, मेडिकल उपकरण, चश्मे और जिम जैसी सेवाएं सस्ती हो जाएंगी। वहीं, तंबाकू और शुगर ड्रिंक्स पर कोई राहत नहीं दी गई ताकि लोगों को सेहतमंद जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

FollowGoogleNewsIcon

GST Reforms: केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में बड़े बदलाव किए हैं, जिससे अब इलाज, दवाएं और फिटनेस सेवाएं पहले से सस्ती हो जाएंगी। सरकार का कहना है कि इन सुधारों का मकसद आम लोगों की जिंदगी आसान बनाना और सेहत को बेहतर करना है।दवाएं सस्ती होंगी।अब ज़रूरी दवाओं पर जीएसटी घटाकर 12% से सिर्फ 5% या शून्य कर दिया गया है। इससे कैंसर, डायबिटीज़ और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का इलाज करवाना पहले से सस्ता होगा।

स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने वाला GST सुधार लागू (फोटो साभार: iStock)

मेडिकल उपकरण पर राहत

ऑक्सीजन, ग्लव्स, थर्मामीटर, डायग्नोस्टिक किट और दूसरे ज़रूरी उपकरणों पर भी टैक्स घटाकर 12% से 5% कर दिया गया है। अस्पतालों और क्लीनिकों के खर्च कम होंगे और छोटे शहरों तक इलाज पहुंचाना आसान होगा।

चश्मे और लेंस सस्ते

नज़र के चश्मों और लेंस पर टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे छात्रों, बुजुर्गों और गरीब परिवारों को सीधी राहत मिलेगी।

End Of Feed