बिजनेस

दिल्ली एयरपोर्ट बना एशिया का बड़ा ट्रांजिट हब, 244% की जबरदस्त बढ़त

दिल्ली एयरपोर्ट ने इंटरनेशनल ट्रांजिट यात्रियों में 244% की रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की है। अब अमेरिका, यूरोप और एशिया तक सीधी और तेज़ कनेक्टिविटी मिलने से यात्रियों को बड़ा फायदा होगा।

FollowGoogleNewsIcon

दिल्ली एयरपोर्ट अब दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते ट्रांजिट हब में शामिल हो गया है। इंटरनेशनल-टू-इंटरनेशनल (I-to-I) यात्रियों की संख्या पिछले दो साल में 3.88 लाख से बढ़कर 13.4 लाख हो गई है।

दिल्ली एयरपोर्ट बना एशिया का बड़ा ट्रांजिट हब (फोटो -PTI)

आम लोगों को क्या फायदा?
  • अब दिल्ली से होकर अमेरिका, यूरोप और एशिया के बड़े शहरों तक सीधी और तेज़ उड़ानों की सुविधा।
  • ट्रांजिट यात्रियों के लिए बेहतर इंतज़ाम – आरामदायक लाउंज, शावर, होटल, फूड आउटलेट और आसान सुरक्षा चेक।
  • यात्रियों को अब कम समय में और बिना झंझट के उड़ान बदलने का अनुभव मिलेगा।
  • मेट्रो और शटल से टर्मिनलों और शहर तक सीधी और तेज़ कनेक्टिविटी।

भारत के लिए क्यों अहम?

दिल्ली एयरपोर्ट अब एशिया-प्रशांत और मिडल ईस्ट के टॉप 10 हब एयरपोर्ट्स में जगह बना चुका है।इससे भारत की वैश्विक पहचान मजबूत हुई है और देश को एक कनेक्टिविटी हब के रूप में दुनिया भर में मान्यता मिल रही है।एयर इंडिया और इंडिगो जैसी भारतीय एयरलाइंस नए रूट शुरू कर रही हैं, जिससे आने वाले समय में और भी नई उड़ानों और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

DIAL के CEO विदेह कुमार जयपुरीयर ने कहा ' दिल्ली एयरपोर्ट का 244% उछाल इस बात का सबूत है कि भारत अब दुनिया को जोड़ने वाला बड़ा केंद्र बन रहा है। हमारा लक्ष्य यात्रियों को सबसे आसान और आरामदायक यात्रा अनुभव देना है।' साफ है कि यह सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव की उपलब्धि है। अब भारतीय यात्री भी दुनिया के किसी भी कोने तक और आसानी से पहुँच सकेंगे।

End Of Feed